मण्डला।तहसील कार्यालय में बीती शाम पटवारियों के बीच जमकर मारपीट और गाली-गलौज हो गई. खास बात यह है कि पटवारी तहसीलदार के सामने ही आपस में भिड़ गए. इस विवाद के बाद अनुविभागीय अधिकारी द्वारा 4 लोगों को निलंबित कर दिया गया है.
मण्डला तहसील कार्यालय में बीती शाम कुछ पटवारी आपस में ही भिड़ गए. इनके बीच जमकर मारपीट और गाली-गलौज हुई. यह हंगामा तब हुआ जब तहसीलदार अनिल जैन खुद कार्यालय में मौजूद थे.जानकारी के अनुसार बीती शाम तहसील कार्यालय में हड़ताली पटवारियों के वेतन आहरित करने के संबंध में पटवारी सोनू मर्सकोले, श्याम मरावी, आलोक पाठक और सुखदेव सांडिया मौजूद हुए. इस संबंध में तहसीलदार मण्डला द्वारा राजस्व निरीक्षक अतुल कसार और पटवारी गीतेंद्र बैरागी को सामने बुलाकर जानकारी पेश करने की बात कही.