मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपनी कई मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पटवारी, कही ये बात - patwari sitting on indefinite strike

मंडला जिले के 300 से ज्यादा पटवारी धनतेरस से ही अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. पटवारियों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा था. लेकिन आज तक पटवारियों की मांगों पर प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया है.

Patwari sitting on indefinite strike
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पटवारी

By

Published : Nov 15, 2020, 6:59 PM IST

मंडला।मंडला जिले के 300 से ज्यादा पटवारी धनतेरस से ही अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. पटवारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक हड़ताल वापस नहीं लेंगे. जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष सोनू मर्सकोले ने कहा कि जिला प्रशासन को पटवारियों की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा था. लेकिन आज तक पटवारियों की मांगों पर प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया है.

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पटवारी

जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष का कहना है कि बहुत से पटवारी 15 साल से अधिक समय से राजस्व का काम कर रहे हैं. इसके बाद भी उन्हें न तो स्थाई किया गया है, और न ही उन्हें वेतनमान का लाभ मिल पाया है. वहीं दूसरी तरफ नए पटवारी जिन्होंने अपनी 2 साल की अवधि पूरी कर ली है, उन्हें स्थाई नहीं किया जा रहा है और न ही समय से वेतनमान का लाभ मिल रहा है.

पटवारियों का कहना है कि जो कृषि और सर्वे का काम उनके द्वारा किया गया था उसकी राशि का भुगतान भी शासन के द्वारा पटवारियों को नहीं किया गया है. यही वजह है कि जिले के सभी पटवारी जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक वह कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे. एक तरफ जहां पटवारियों की हड़ताल पर चले जाने से राजस्व के कार्य प्रभावित हो रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ धनतेरस के दिन भी पटवारी हड़ताल पर बैठे रहें, लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से कोई भी वरिष्ठ अधिकारी इन पटवारियों के धरना स्थल पर नहीं पहुंचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details