मंडला। मंडला जिले की नैनपुर तहसील में लोकायुक्त ने छापामार कार्रवाई के दौरान एक पटवारी को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा लिया. पटवारी जमीन के कागज तैयार करने के एवज में 20 हजार की रिश्वत मांग रहा था.
मंडलाः 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया पटवारी, नैनपुर में लोकायुक्त की टीम ने की कार्रवाई - Mandla
मंडला जिले की नैनपुर तहसील में आने वाले हल्का निवारी गांव के पटवारी रामफल पटेल ने, धनेश्वर पाटकर से जमीन का बही बनाने के लिये 20 हजार की रिश्वत मांग की थी. धनेश्वर ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की, जिसके बाद कार्रवाई करते हुये जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को 15 हजार रुपये लेते हुये रंगे हाथों पकड़ लिया.
मामला जिले की नैनपुर तहसील में आने वाले हल्का निवारी गांव के पटवारी रामफल पटेल ने, धनेश्वर पाटकर से जमीन का बही बनाने के लिये 20 हजार की रिश्वत मांग की थी. धनेश्वर ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की जिसके बाद कार्रवाई करते हुये जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने 15 हजार रुपये लेते हुये पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया
जानकारी के अनुसार धनेश्वर पाटकर ने अपनी जमीन की बही बनाने के लिये आवेदन दिया था जिसमें पटवारी आवेदक से 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था. पटवारी ने 15 हजार रुपये तहसीलदार के लिये और 5 हजार पटवारी ने खुद के लिए मांगे थे. आवेदक ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त को दी, जिसके बाद डीएसपी जेपी वर्मा ने अपनी टीम के साथ पटवारी को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया. मामले की जांच जारी है.