मंडला। दीनदयाल रसोई में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई. प्रवाहनी समिति मण्डला की अध्यक्ष और दीनदयाल रसोई की संचालिका पुष्पा ज्योतिषि के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र पर फूलमाला चढ़ाई गई.
मंडला में मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती, गरीबों को कराया गया नि:शुल्क भोजन - 104th Birth Anniversary of Pandit Deendayal Upadhyay
दीनदयाल रसोई में मंडला में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर वृक्षारोपण के साथ ही गरीबों और जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन कराया गया. पढ़िए पूरी खबर...
![मंडला में मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती, गरीबों को कराया गया नि:शुल्क भोजन Mandla](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:04:47:1601033687-mp-man-02-dindyal-jynti-dry-7205023-25092020170309-2509f-1601033589-470.jpg)
Mandla
साथ ही यहां आने वाले उन लोगों से उनकी तस्वीर पर फूल चढ़वाए गए, जिनके बारे में पंडित दीनदयाल उपाध्याय हमेशा सोचा करते थे और इन्ही अंतिम छोर के व्यक्तियों के कल्याण की बात करते थे. इस अवसर पर संस्था की सदस्य महिलाएं और दीनदयाल रसोई की बहनें भी उपस्थित रहीं.
मण्डला में दीनदयाल जयंती पर आयोजित छोटे से कार्यक्रम में संचालिका के द्वारा असहाय, गरीब और जरूरतमन्दों के द्वारा भी पंडित दीनदयाल के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कराने के साथ ही इन सभी को वो सम्मानित किया गया.