होशंगाबाद। पद्म विभूषित बांसुरी वादक पंडित हरिओम चौरसिया ने स्कूल के बच्चों के बीच अपनी बांसुरी वादन की प्रस्तुति दी. शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था सिमक मैके के कार्यक्रम में पंडित हरिप्रसाद चौरसिया ने बांसुरी और तबला वादन से समां बांधा. वहीं कई रागों पर अपनी प्रस्तुतियां दी.
पद्म विभूषण हरिप्रसाद चौरसिया ने बांसुरी से बांधा समां - flute and tabla playing
शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था सिमक मैके के कार्यक्रम में पद्म विभूषण पंडित हरिप्रसाद चौरसिया ने बांसुरी और तबला वादन से समां बांधा.
पद्म विभूषण हरिप्रसाद चौरसिया ने बांसुरी से बांधा समां
पंडित हरिप्रसाद चौरसिया ने आरती में ओम जय जगदीश को फ्लूट के माध्यम से बच्चों को सुनाया. इस दौरान कई बच्चों ने भी अपने सवालों को पंडित हरिप्रसाद चौरसिया से जाना. कार्यक्रम में पंडित हरिप्रसाद चौरसिया ने कहा कि युवाओं में संगीत के प्रति जोश आ रहा है और युवा फ्लूट सुनना पसंद कर रहे हैं. बांसुरी को सोशल साइट्स पर अधिक से अधिक युवा सुनना पसंद कर रहे हैं, जो की संगीत को आगे लेकर जायेगा.
Last Updated : Feb 7, 2020, 9:54 PM IST