मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैलीफोर्निया की नौकरी छोड़ गांव में जागरूकता फैला रहीं 'पैड वुमन' - mandla news

मंडला में इन दिनों पैड वूमन ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं, स्कूली छात्राओं और लड़कियों को माहवारी के समय होने वाली परेशानी के साथ ही हाईजीन से होने वाले संक्रमण को लेकर जागरूक कर रही हैं.

'पैड वुमन' फैला रही जागरूकता

By

Published : Nov 12, 2019, 11:29 PM IST

मंडला। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं, स्कूली छात्राओं और लड़कियों को माहवारी के समय होने वाली परेशानी के साथ ही हाईजीन से होने वाले संक्रमण को लेकर जागरूक कर रही हैं पैड वूमन माया विश्वकर्मा. जिले के एक छोटे से गांव मे जन्मी और सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली माया विश्वकर्मा को आज लोग पैड वूमेन या पैड जिज्जी के नाम से जानते हैं. माया केलिफोर्निया में सीनियर रिसर्च एसोसिएट के पद पर काम करने के बाद आब अपने गृह जिले की महिलाओं को मासिकधर्म के बारे में जागरूक करने का काम कर रही हैं.

'पैड वुमन' फैला रही जागरूकता


प्रदेश के 22 जिलों तक जागरुकता का उद्देश्य लिए साल 2017 से माया विश्वकर्मा अब तक लाखों महिलाओं, छात्राओं और लड़कियों को पैड के फायदे बता चुकी हैं. उनका कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों की 80 % महिलाएं बच्चादानी की बीमारियों से पीड़ित हैं और ट्यूमर हैं जिनकी वजह माहवारी के दौरान पैड का उपयोग न करना या गंदा कपड़ा यूज करना है. माया ने बताया कि उन्होंने सुकर्मा फाउंडेशन बनाया है जिसका रजिस्ट्रेशन केलिफोर्निया और मध्यप्रदेश में कराया गया है साथ ही एक यूनिट लगाई गई है, जहां पैड बनाए जाते हैं और बाजारों में कम दामों में बेचे जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details