मंडला।जिले में कोरोना की दूसरी लहर ने जिस तरह से तबाही मचाई उसे देखते हुए देर से ही सही ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय डेढ़ महीने पहले शिवराज सिंह ने लिया था, लेकिन काम के नाम पर अभी यहां बस ढांचा ही बनकर तैयार हुआ है. वहीं जनप्रतिनिधि भी इस ओर कोई विशेष ध्यान नहीं दे रहे है. ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बनाई गई रणनीति कहीं न कहीं अधूरी लग रही है. इसी को लेकर कांग्रेस विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले ने प्रशासन और बीजेपी के स्थानीय सांसद और विधायकों पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में देश में बीजेपी की सरकार है इसके बावजूद जनप्रतिनिधि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर नहीं कर पा रहे है.
कछुआ चाल से हो रहा निर्माण
दरअसल मंडला में ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण को लेकर दावा किया जा रहा था कि यह 15 दिन में बनकर तैयार हो जाएगा, लेकिन डेढ़ महीने से ज्यादा समय बीतने के बाद भी यहां प्लांट के नाम पर सिर्फ ढांचा और टीन की चादरें ही दिखाई दे रही है. इसके अलावा नैनपुर में ऑक्सीजन बेड लगाने के निर्देश दिए गए थे, जिसका काम भी शुरू हो चुका था. इस काम को भी 15 -20 दिन में पूरा करने का दावा किया जा रहा था, लेकिन यह काम भी अधूरा पड़ा है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग के साथ ही जानकार भारत में तीसरी लहर आने की बात कर रहे है. ऐसे में समझा जा सकता है कि मंडला जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ऑक्सीजन प्लांट निर्माण को लेकर कितना गंभीर है.
तीसरी लहर से कैसे निपटेगा बुरहानपुर?, जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का काम अधूरा