मंडला। जिले के निवास क्षेत्र में एक ऑटो पलटने का मामला सामने आया है. हादसे में एक ही परिवार के 20 लोग घायल हुए है. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है.
- नर्मदा स्नान के लिए जा रहा था परिवार
दरअसल हीरापुर का दास परिवार नर्मदा स्नान के लिए घर के ऑटो से नर्मदा घाट जा रहा था. तभी कुटराई मार्ग के बीच ऑटो का अचानक ब्रेक फेल हो गया और ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में सवार एक ही परिवार के लगभग 20 लोग घायल हो गए. घायलों में महिलाओं के साथ ही चार बच्चे शामिल हैं.