मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ओवरलोड ऑटो पलटा, एक ही परिवार के 20 लोग घायल - मंडला न्यूज

मां नर्मदा की पूजा करने के लिए ऑटो से एक परिवार नर्मदा तट पर जा रहा था. ऑटो का ब्रेक फेल होने से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. ऑटो पलटने से एक ही परिवार के 20 लोग घायल हो गए.

Overload auto reflex
ओवरलोड ऑटो पलटा

By

Published : Mar 3, 2021, 3:17 PM IST

मंडला। जिले के निवास क्षेत्र में एक ऑटो पलटने का मामला सामने आया है. हादसे में एक ही परिवार के 20 लोग घायल हुए है. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है.

ओवरलोड ऑटो पलटा, एक ही परिवार के 20 लोग घायल
  • नर्मदा स्नान के लिए जा रहा था परिवार

दरअसल हीरापुर का दास परिवार नर्मदा स्नान के लिए घर के ऑटो से नर्मदा घाट जा रहा था. तभी कुटराई मार्ग के बीच ऑटो का अचानक ब्रेक फेल हो गया और ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में सवार एक ही परिवार के लगभग 20 लोग घायल हो गए. घायलों में महिलाओं के साथ ही चार बच्चे शामिल हैं.

ओवरलोड ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा एक की मौत दो घायल

  • हादसे में एक ही परिवार के सदस्य घायल

ऑटो पलटने की सूचना निवास पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस वाहन और 108 की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि ये सभी एक ही परिवार के थे. पूजन अर्चन और स्नान के लिए नर्मदा तट जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details