मंडला। दस्तक अभियान के तहत कुपोषण से ग्रस्त बच्चों के जो आंकड़े सामने आए हैं, वो चौंकाने वाले हैं. जिले में 0 से 5 साल तक कुल 85 हजार 456 बच्चे हैं. सभी का चेकअप नहीं हो पाया है, लेकिन जितने बच्चों की जांच हुई है, उनमें अब तक 1,776 एनीमिया से जबकि 15 हजार के करीब बच्चे कुपोषण के शिकार हैं.
इन बच्चों में खून का एचबी लेवल 7 ग्राम से कम है, जबकि एचबी लेवल 10 ग्राम से कम नहीं होना चाहिए. एनीमिया से पीड़ित बच्चों के आंकड़े स्वास्थ्य विभाग और शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ाने वाले हैं. इसके अलावा जिले में कुपोषण भी पैर पसार रहा है. अब तक 100 बच्चों में से 17 बच्चे कुपोषित पाए गए हैं, जबकि 100 बच्चों पर 2 बच्चे अतिकुपोषित की श्रेणी में हैं.