मण्डला। जिले के भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए माथापच्ची जारी है. इसके लिए निर्वाचन प्रभारी ने संगठन पदाधिकारियों की नब्ज टटोली और दावेदारों से भी चर्चा की है. इस दौरान 13 कार्यकर्ताओं ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है.
भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए शाम तक चली रायशुमारी, 13 कार्यकर्ताओं ने पेश की दावेदारी - Election incharge
मंडला में भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए जिला कार्यालय में रायशुमारी की गई. इस दौरान 13 कार्यकर्ताओं ने अपने नाम प्रस्तुत किए.
![भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए शाम तक चली रायशुमारी, 13 कार्यकर्ताओं ने पेश की दावेदारी Opinion for BJP district president till evening in mandla](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5231487-thumbnail-3x2-img.jpg)
भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए शाम तक चली रायशुमारी
भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए शाम तक चली रायशुमारी
संगठन की निर्वाचन प्रक्रिया में जिला अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के 13 कार्यकर्ताओं ने अपना नाम दिया है. जिनमें महेंद्र पटेल, प्रफुल्ल मिश्रा, आशीष शर्मा, सुधीर कसार, शैलेश मिश्रा, जय दत्त झा, भीषम द्विवेदी, पारस असरानी, उमेश ठाकुर भगवती श्रीधर, बृजेंद्र सिंह कोकड़िया, संतराम राठौर, संतोष सोनी शामिल हैं. इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी कमल पटेल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि अपनी व्यक्तिगत रायशुमारी में उन कार्यकर्ताओं का नाम दें जो संगठन के हित में सबसे उपयुक्त हों.
Last Updated : Dec 1, 2019, 9:38 AM IST