मंडला। नैनपुर मुस्लिम समाज ने कोविड-19 के खतरे को देखते हुए अपनी ओर से पहल करते हुए मस्जिद में 5 लोगों के नमाज अदा करने की पहल की है. जिस तरह नैनपुर में कोविड-19 के केस बढ़ते जा रहे हैं उसको देखते हुए नैनपुर मुस्लिम समाज ने यह फैसला लिया है. मस्जिद के सदर ने इसका ऐलान करते हुए सूचना भी दीवार पर लगवा दी गयी है.
5 लोग ही मस्जिद में अदा करेंगे नमाज, सदर ने किया ऐलान - 5 लोग अदा करेंगे नमाज
कोरोना संक्रमण को देखते हुए नैनपुर में मुस्लिम समाज ने मस्जिद में 5 लोगों के नमाज अदा करने की पहल की है. इसके लिए सदर ने मस्जिद से ऐलान कर सूचना दीवार पर लगवा दी है.
![5 लोग ही मस्जिद में अदा करेंगे नमाज, सदर ने किया ऐलान Only 5 people will offer namaz in the mosque](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11501964-697-11501964-1619110807820.jpg)
5 लोग ही मस्जिद में अदा करेंगे नमाज
मस्जिद के सदर ने किया ऐलान
बता दें कि नैनपुर की यह सबसे बड़ी मस्जिद है और यहाँ सैकड़ों की संख्या में नमाज़ियों की आमद हुआ करती थी. जिससे कि कोरोना के संक्रमण के खतरे से इंकार नहीं किया जा सकता था. यही वजह हैं कि समाज के द्वारा यह निर्णय लिया गया है.