मंडला।लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती. सोहन लाल द्विवेदी की लिखी ये फेमस पंक्तियां सुन कर ही हम मोटीवेट हो जाते हैं और कुछ करने का जुनून आ जाता है, सफर खुद व खुद निराशा से आशा की ओर चलने लगता है. इन्हीं लाइनों चरितार्थ करने में लगे हैं मंडला जिले के बड़ी खैरी के ओमप्रकाश धनगर जो अपनी शिक्षा दिक्षा के लिए पिता की पंचर दुकान चलाते हैं और इसी की कमाई से अपनी पढ़ाई का खर्च वहन करने के साथ ही परिवार को भी आर्थिक मदद दे रहे हैं.
क्या हुआ जो माता पिता अमीर नहीं, पढाई की लगन हो और बच्चे ओमप्रकाश धनगर जैसे हो हो तो वे खुद ही अपने सपनों को उडान देते हैं. ओमप्रकाश खुद पंचर बना कर अपने सपनों को साकार करने में जुटे हैं, इतना ही नहीं बीएससी की डिग्री हासिलकर चुके ओमप्रकाश धनगर दर्जन भर बच्चों में भी ज्ञान का प्रकाश फैला रहे हैं. ओमप्रकाश धनगर पंचर बनाने से बचे खाली समय में दुकान में ही कॉपी किताब लेकर बैठ जाते हैं और कुछ न कुछ पढ़ने लगते हैं.
गरीबी को नहीं आने दिया आड़े
मलारा गांव से पिता तुलसीराम धनगर 16 साल पहले रोजी-रोटी की तलाश में इसलिए शहर आ गए क्योंकि उनके पास इतनी जमीन जायजाद नहीं कि परिवार के भरण पोषण और बच्चों की पढ़ाई का बेहतर इंतजाम हो सके, जिसके बाद पिता ने पंचर की दुकान खोल ली लेकिन दिन में बमुश्किल 100 रुपये ही हाथ आते थे. ऐसे में हाई स्कूल की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद से ओमप्रकाश ने पंचर की दुकान संभालनी शुरू कर दी और इसके बाद उनकी आमदनी भी बढ़ गई. मैथ्स से बीएससी कम्प्लीट करने के बाद आज भी 24 साल के ओम प्रकाश धनगर पंचर की दुकान में बैठने के साथ ही लगभग 10 से 12 बच्चों को कोचिंग पढ़ा कर अपनी पढ़ाई का खर्च के साथ परिवार की भी आर्थिक मदद कर रहे हैं.