मंडला। दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं इन दिनों जन जागरूकता का अभियान छेड़े हुए हैं, राष्ट्रीय सेवा योजना के ये स्वयंसेवक इस कार्य को युद्ध स्तर पर चलाते हुए आम लोगों को यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि कैसे और किस तरह घर पर रहकर कुछ सरल उपाय व सावधानियों को अपनाकर कोरोना जैसी जानलेवा वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए इन स्वयंसेवकों के द्वारा जहां पोस्टर लगाए जा रहे हैं, वही मिलने वाले लोगों को समझाइश भी दी जा रही है.
एनएसएस के स्वयंसेवक चला रहे जागरूकता अभियान, कोरोना से बचने की दे रहे समझाइश - corona virus pandemic
मंडला के दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक विद्यार्थी कोरोना को लेकर जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं. वहीं जगह-जगह जाकर पोस्टर चिपकाने के साथ ही लोगों को इसके प्रति समझाइश भी दे रहे हैं.
![एनएसएस के स्वयंसेवक चला रहे जागरूकता अभियान, कोरोना से बचने की दे रहे समझाइश NSS volunteers are running corona virus awareness campaigns in mandla](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6716706-1015-6716706-1586364710119.jpg)
एनएसएस के स्वयं सेवक कोरोना से बचने की दे रहे समझाइश
कॉलेज में पढ़ने वाले इन विद्यार्थियों के द्वारा बनाए गए पोस्टरों में संदेश, नारे और आवश्यक सावधानियां बताई गई हैं. जिन्हें वे आवासीय स्थल, गांव, गली, मोहल्ला या सार्वजनिक स्थलों पर सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक लगाते हैं. वहीं मिलने वाले लोगों को घर पर रहने की सलाह भी देते हैं. एनएसएस के विद्यार्थी इस तरह से शासन प्रशासन की लगातार मदद कर रहे हैं.