मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला में तबलीगी जमात से नहीं आया कोई जमाती, नजर रख रहा जिला प्रशासन

मंडला जिले में दिल्ली से कोई भी जमाती नहीं आया है लेकिन जिला प्रशासन इस पर पूरी निगरानी रखे हुए है. वहीं सभी चेक पोस्ट पर इस बात की सख्त हिदायत दी गयी है कि कोई भी व्यक्ति बिना पंजीयन के जिले में दाखिल न होने पाए.

no a single jamati came from delhi markaj in mandla
मंडला में दिल्ली के मरकज से नहीं आया कोई जमाती

By

Published : Apr 2, 2020, 9:15 PM IST

मंडला। शहर में लॉकडाउन का ठीक से पालन कर रही जनता को कलेक्टर ने एक बार फिर से धन्यवाद देते हुए जानकारी दी है कि जिले में अब तक एक भी कोरोना संक्रमित सामने नहीं आया है. साथ ही इसकी जांच मंडला की सिवनी, बालाघाट, डिंडौरी, जबलपुर और छत्तीसगढ़ की सभी सीमाओं में स्वस्थ्य चेक पोस्ट बनाकर सख्ती से की जा रही है.

कोई भी संदिग्ध जिले के भीतर दाखिल न हो पाए इसके लिए हर आने जाने वालों का पंजीयन भी किया जा रहा है. कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया ने बताया कि दिल्ली की मरकज में मंडला से किसी भी व्यक्ति के शामिल होने या वहां से लौटकर आने की कोई सूचना नहीं है इसकी बारीकी से जांच की जा रही है.

जिले के मुखिया ने एक बार फिर जिले की तमाम जनता से अपील की है कि वो घर पर ही रहें. साथ ही जरूरत की चीजें खरीदते समय सोशल डिस्टेंशिंग का ख्याल रखे. वहीं जो लोग गरीबों और मजबूरों की सेवा राशन और भोजन देकर उनकी मदद कर रहे हैं, उनसे भी अपना ख्याल रखने की बात कही हैं. लॉकडाउन में मिल रहे सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद भी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details