मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक ने क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों पर जाहिर की चिंता, प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप - अपराधों

जिले में बढ़ रहे अपराधों से नाराज विधायक एसपी और कलेक्टर से मिलने पहुंचे. रात्रि 8 बजे के बाद और सुबह 11 बजे से पहले शराब दुकानें ना खुलने देने का किया आग्रह.

nivas congress MLA expressed concern over increasing in mandla

By

Published : Aug 18, 2019, 3:39 PM IST

मंडला। पुलिस थाने शिकायत करने गए शख्स से बदसलूकी के मामले में निवास के विधायक डॉक्टर अशोक मर्सकोले ने जिले के कलेक्टर और एसपी से मिलने पहुचे. विधायक नें शराब माफियाओं और क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने क्षत्र की शराब की दुकानें रात 8 बजे के बाद बंद करने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि अगर पुलिस प्रशासन उनकी मांग की ओर ध्यान नहीं देती तो जनता के आक्रोश की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

कांग्रेस विधायक क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधों पर जाहिर की चिंता

विधायक मर्सकोले ने कलेक्टर और एसपी से कहा है कि उनके क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री हो रही है, जिसकी वजह से क्षेत्र में चोरी, लूटपाट, लड़ाई झगड़ा बढ़ रहा है. क्षेत्रीय लोगों में शराब माफियाओं व विक्रेताओं के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है.


कांग्रेस विधायक डॉक्टर अशोक मर्सकोले ने कहा कि एक व्यक्ति किसी मामले की शिकायत करने कोतवाली थाने गया था. जैसे वह थाने के गेट पर पहुंचा तो कुछ पुलिस कर्मियों ने शराब के नशे में गाली गलौज करते हुऐ उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल छीन लिया. जिसकी शिकायत करने हम एसपी से पास आये हैं. विधायक ने कहा कि उन्होंने आपराधियों और उनके संरक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details