मंडला।बीते 6 सालों से निर्माणधीन जबलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दो ट्रकों के पलटने से जाम लग गया. जिसके कारण दोनों ही तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. सुबह एक ही स्थान पर दो ट्रक पलटने के बाद अन्य वाहनों को आने-जाने का रास्ता ही नहीं मिल रहा है.
NH-30 पर दो ट्रक पलटे, घंटों लगा रहा जाम - Mandla News
बीते 6 सालों से मुसीबत का सबब बने NH-30 पर एक बार फिर जाम लगने से लोग परेशान हो रहे हैं, दरअसल हाइवे के एक ही स्थान पर दो ट्रक पलटने के बाद सुबह से ही जाम लगा रहा.
दरअसल शहर के करीब 40 किलोमीटर दूर जबलपुर मार्ग पर बीजाडांडी थाना क्षेत्र के हिंगनानाला के पास ट्रक पलटने के बाद से जाम के हालात बने हुए हैं, जिन्हें उठाने और आवागमन चालू करने के प्रयास जारी है. वहीं एक ट्रक का पूरा सामान, तो दूसरे ट्रक में भरी लकड़ी सड़क पर बिखरी पड़ी है, जो मार्ग को बाधित कर रही है.
बता दें कि नेशनल हाइवे पिछले 6 सालों से बन रहा है, लेकिन कछुआ चाल निर्माण कार्य के चलते थोड़ी सी बरसात के बाद हालात बदहाल हो जाते हैं और इस तरह के हादसे होते रहते हैं.