मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाली से मिला नवजात बच्चे का शव, पुलिस ने शुरू की जांच - मंडला की खबरें

मंडला जिले में एक नवजात बच्चे का शव नाली से मिला है. स्थानीय लोगों ने पानी भरते हुए नवजात का शव देखा तो उन्होंने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

newborn child dead body
नाली से मिला नवजात बच्चे का शव

By

Published : Jun 15, 2021, 1:26 AM IST

Updated : Jun 15, 2021, 1:33 AM IST

मंडला।जिले में रविवार को एक दिल को झकझोर देने वाली घटना प्रकाश में आई है. यहां नाली में एक नवजात मासूम का शव मिलने से सनसनी फैल गई, जिसे लोगों को सुबह नल से पानी भरते समय दिखाई दिया. मामला मंडला जिले की नैनपुर तहसील का है.

मंडला जिले की नैनपुर तहसील मुख्यालय के वार्ड नम्बर 01 में रविवार की सुबह लोगों को पानी भरते समय नाली में किसी नवजात बच्चे जैसी आकृति दिखाई दी. जब स्थानीय लोगों ने उसे ध्यान से देखा तो यह नवजात बच्चा था, जिसे किसी बेरहम मां-बाप ने पैदा होते ही नाली में फेंक दिया था.

ग्वालियर में मासूम की हत्या का नहीं अब तक कोई सुराग, पत्थरों से कुचला गया था चेहरा

वार्ड नम्बर 1 के निवासियों ने इस बात की सूचना नैनपुर पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर आई पुलिस ने मृत बच्चे को नाली से निकाला और मामले कि जांच में जुट गई है. नवजात मासूम को देख कर प्रतीत हो रहा कि किसी बेरहम द्वारा नाली में फेंका गया होगा और गंदे पानी में डूब कर बच्चे की मौत हो गई. इस घटना के बाद से ही लोगों में तरह-तरह की बातें हो रही है.

Last Updated : Jun 15, 2021, 1:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details