मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कटाई के विरोध में नक्सलियों ने लगाई आग, पेड़ों पर लगाए पर्चे - Maoist Bodla Area Committee

मवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगलों में नक्सलियों ने आग लगा दी. नक्सली वनों में हो रही कटाई का विरोध कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कटाई के विरोध में पर्चे भी लगाए.

burnt timber
जंगल में लकड़ियों में लगी आग

By

Published : May 16, 2020, 12:31 AM IST

मंडला। जिले के मवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सठिया और बसनी के बीच के जंगल में इमारती और जलाऊ लकड़ी नक्सलियों ने जला दी. इसके साथ ही जंगलों की चल रही कटाई के विरोध में पेड़ों पर नक्सली पर्चे चिपका कर भाग गए. इसमें वन विभाग को दो लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है. घटना की जिम्मेदारी माओवादी बोड़ला एरिया कमेटी ने ली है.

नक्सलियों ने लगाई जंगल में आग

माओवादी बोडला एरिया कमेटी के द्वारा इसकी जिम्मेदारी ली गयी है. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस थाने को दी गई और हॉक फोर्स के साथ पुलिस जंगल में नक्सलियों की सर्चिंग में जुट गई है. पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि नक्सलियों द्वारा की गई वारदात पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है.

नक्सलियों के द्वारा पेड़ों पर चिपका पर्चों में जंगलों की कटाई का विरोध करते हुए लिखा गया है कि जल, जंगल जमीन पर आदिवासियों का हक है और बिना उन्हें विश्वास में लिए जंगलों की कटाई की जा रही है. आदिवासियों को मजदूरी का सही दाम नहीं दिया जा रहा और कहीं ना कहीं आदिवासियों का इससे नुकसान हो रहा है. जिसका वे विरोध करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details