मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चार लाख नकद छोड़कर भागे नक्सली, तीन किमी पीछा करके भी खाली हाथ रह गई पुलिस - मंडला में दिखे नक्सली

मवई क्षेत्र में नक्सलियों के होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. पुलिस ने करीब तीन किमी तक नक्सलियों का पीछा भी किया, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. हालांकि, पुलिस को चार लाख रूपए नकद और नक्सली साहित्य जरूर मिले हैं, जिसे नक्सली भागते समय साथ नहीं ले जा पाए.

police van
जंगल में खड़ा पुलिस वाहन

By

Published : Jun 8, 2020, 8:34 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 10:43 PM IST

मंडला। जिले के मोती नाला और मवई क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की चहल-कदमी बढ़ गई है, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लाख रुपए नकद बरामद किया है, पुलिस को नक्सलियों के छोड़े गए राशन और नक्सली साहित्य जंगल में मिले हैं. पुलिस टीम को मोती नाला थाना क्षेत्र के टटमा गांव के जंगल में कुछ हथियारबंद नक्सलियों के आने की सूचना मिली थी. हॉक फोर्स की टीम ने जंगल में नक्सलियों को पकड़ने के लिए सर्चिंग अभियान चलाया. सर्चिंग के दौरान पुलिस को हथियारबंद नक्सली दिखाई दिए.

नक्सली भागे

पुलिस ने नक्सलियों की घेराबंदी की कोशिश की तो नक्सली घने जंगल की ओर भागने लगे. पुलिस ने नक्सलियों का पीछा कर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन नक्सलियों की ओर से पुलिस टीम पर फायरिंग की गई. पुलिस की चेतावनी के बाद भी जब नक्सली नहीं रुके तो पुलिस ने नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग करते हुए जंगल में करीब 3 किमी तक पीछा किया, लेकिन जंगल के रास्ते की जानकारी और अंधेरे का फायदा उठाकर नक्सली भाग निकले.

पुलिस को नक्सलियों के ठिकाने से 4 लाख रुपए नकद और नक्सली साहित्य भी मिला है, जिले में नक्सलियों के पास से इतनी ज्यादा रकम पहली बार बरामद हुई है. वहीं एक दिन पहले पुलिस को नेवसा गांव में नक्सली दलम के सदस्यों की मीटिंग करने की सूचना मिली थी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की थी, उस दौरान हथियारबंद नक्सली फरार हो गए थे.

Last Updated : Jun 8, 2020, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details