मंडला। दिनभर हुई तेज बारिश से पूरा मंडला शहर तर-बतर हो गया. नर्मदा नदी का जल स्तर भी बढ़ गया. जहां पानी रपटा घाट पर बने पुल पर से बहने लगा. लिहाजा नदी के पानी का नजारा देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई. लेकिन इस दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया और न ही कोई सावधानी बरती गई. वही रपटा घाट पर लोगों की भीड़ जमा होने से शहर के मुख्यमार्ग पर लंबा जाम लग गया.
दरअसल, कई साल बाद इतनी तेज बारिश हुई की रपटाघाट पर बने पुल पर से नर्मदा का पानी बहने लगा. लिहाजा यह नजारा देखने लोगों की भीड़ जमा होने लगी. लेकिन भीड़ के बढ़ने और लगातार पानी गिरने से मुख्य सड़क पर जाम लग गया. यह जाम खुलवाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वही जाम में दो एम्बूलेंस भी बहुत देर तक फंसी रही. लेकिन भीड़ कम नहीं हुई. शायद मंडला पुलिस को इस बात का अंदाजा नहीं था कि लोग इतनी बड़ी संख्या में बाहर निकल सकते हैं. जब भीड़ बढ़ी तो एकदम से जाम के हालात बने और इसे खाली कराने पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी.