मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Mandla News: अमृत भारत स्टेशन योजना से नैनपुर मंडला रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प - केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की बैठक

रेल मंत्रालय ने देश भर के रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की है. जिसके तहत रेलवे स्टेशनों में मौजूदा सुविधाओं के उन्नयन और प्रतिस्थापन के साथ-साथ नई आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा और स्टेशनों का कायाकल्प होगा. जिसमें नैनपुर और मंडला फोर्ट महाराजपुर रेलवे स्टेशन के नाम है.

Mandla News
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की बैठक

By

Published : Feb 21, 2023, 11:08 PM IST

अमृत भारत स्टेशन योजना से नैनपुर मंडला रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प

मंडला:केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने बताया कि "अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्थानीय मांगों और आगामी 20-25 वर्षों को ध्यान में रखकर मास्टर प्लान तैयार किया गया. रेलवे स्टेशनों में उपलब्ध यात्री सुविधाओं को और अधिक बेहतर आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बनाने के लिए विकास और निर्माण कार्यों को चरणबद्ध तरीके से किया जायेगा."

ग्वालियर दिल्ली रूट पर चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस! जानें सिंधिया ने पीएम मोदी से क्या मांग लिया

स्टेशनों का होगा आधुनिकीकरण:उन्होंने बताया कि "स्टेशनों पर सौन्दर्यीकरण, आकर्षक प्रवेश द्वार, वेटिंग रूम, प्लेटफॉर्म, रिटायरिंग रूम आदि में मौजूदा फर्नीचर को आरामदायक और टिकाऊ बनाने के लिए फर्नीचर को बदलना. वेटिंग रूम का विस्तार, दिव्यांगजनों के लिए पर्याप्त संख्या में शौचालय, उच्चस्तरीय लंबे प्लेटफॉर्म का निर्माण, साइनबोर्ड, 5जी कनेक्टिविटी, स्टेशन रोड़ चौड़ीकरण, सुविधायुक्त पैदल मार्ग, पार्किंग की आधुनिक सुविधा, प्रकाश और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, वेटिंग रूम का निर्माण, दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा आदि कार्यों को शामिल किया गया है."

स्टेशनों का ऐसे होगा कायाकल्प:केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने उपस्थित नागरिकों ने सुझाव दिया कि मंडला की पहचान जनजाति संस्कृति, नर्मदा तीर्थ और कान्हा नेशनल पार्क के तौर पर है. इन्ही थीम पर स्टेशन का सौन्दर्यीकरण किया जाए. साथ ही भविष्य को ध्यान में रखकर वोटिंग रूम, रिटायरिंग रूम, डोरमेट्री, वाशिंग पिट, पंखे, कुर्सियां, नए टिकट, रिजर्वेशन काउंटर, सोलर प्लांट, रेलवे कर्मियों के लिए मकान आदि निर्माण के सुझाव दिए गए. लोगों ने सुझाव दिया कि भविष्य में नैनपुर एक बड़ा रेल्वे जंक्शन बनेगा. इसके लिए मंडला स्टेशन को टर्मिनल के तौर पर विकसित किया जाये. इस दौरान बम्हनी में पैसेंजर हॉल्ट के स्थान पर स्टेशन निर्माण और चिरईडोंगरी में रैक पॉइंट विस्तार पर भी चर्चा हुई.

अमृत भारत स्टेशन योजना:अमृत भारत स्टेशन योजना में 300 करोड़ से संवरेगा. रेल मंत्रालय ने अमृत भारत स्टेशन योजना नाम से स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए एक नई नीति तैयार की है. अमृत ​​भारत स्टेशन योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ निरंतर आधार पर स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details