मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कलेक्टर, सीएमएचओ की मौजूदगी में मुन्नी बाई को लगा कोरोना का पहला टीका - mandla news

देश के साथ ही मंडला जिले में भी कोरोना टीकाकरण की शुरूआत हुई. जिले का पहला टीका सफाई कर्मी मुन्नी बाई को लगाया गया.

First commentary to Munni Bai
मुन्नी बाई को पहला टीका

By

Published : Jan 17, 2021, 1:29 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 1:58 PM IST

मंडला। मंडला में जैसे ही सफाई कर्मी मुन्नी बाई को कोविड का पहला टीका लगा वैसे ही सदी का सबसे बड़ा इतिहास बन गया. यह एक ऐसी बीमारी से जंग की शुरुआत है, जो इंसानी आबादी पर साल भर से खतरा बनी हुई है. टीका लगाने के दौरान कलेक्टर हर्षिका सिंह और सीएमएचओ डॉ श्रीनाथ सिंह मौजूद रहे. मुन्नी बाई ने बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से टीका लगवाया है. उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही.

  • 200 लोगों को लगेगा कोरोना का टीका

कलेक्टर हर्षिका सिंह ने बताया कि शासन के दिशा निर्देशों के तहत जिले में 2 स्थानों पर वैक्सीनेशन का काम शुरू किया गया है. मंडला के लिए 100 और नैनपुर तहसील के लिए 100 फ्रंटलाइन वर्कर्स को चिन्हित किया गया है, जिन्हें सबसे पहले वैक्सीन की डोज दी जाएगी. वहीं सीएमएचओ डॉ श्री नाथ सिंह बताया कि कम समय होने के बावजूद भी तैयारियां सुचारू ढंग से शासन के निर्देशानुसार की गई.

  • कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित

कोविड-19 के टीके को लेकर सभी आशान्वित दिखे और सभी ने बताया कि यह पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका पहले से टेस्ट किया जा चुका है. इसके बाद ही टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो रही है.

Last Updated : Jan 17, 2021, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details