मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Mandla : मंडला को मिली नई ट्रेन की सौगात, अब जबलपुर जाने में नहीं होगी परेशानी, केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने दिखाई हरी झंडी

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मंडला जिले को नई ट्रेन की सौगात दी है. कुलस्ते ने मंडला फोर्ट से हरी झंडी दिखाकर नई ट्रेन को रवाना किया है. यह ट्रेन मंडला फोर्ट से जबलपुर तक जाएगी. इस ट्रेन के शुरू होने से क्षेत्र में खुशी की लहर है. लोगों का कहना है कि अब उन्हें जबलपुर जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. (New train gift to Mandla) (Now easy travel Jabalpur) (Union Minister green signal)

MP New train gift to Mandla
मंडला को मिली नई ट्रेन की सौगात

By

Published : Oct 14, 2022, 12:53 PM IST

मंडला।क्षेत्रवासियों की लगातार हो रही मांग को देखते हुए केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने प्रयास करके दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा ट्रेन का विस्तारीकरण किया है. ये ट्रेन जबलपुर से चिरईडोगरी तक चलती थी. अब वह ट्रेन मंडला फोर्ट तक आएगी. इसी प्रकार अब जिले से 4 ट्रेन चलेंगी.

मंडला को मिली नई ट्रेन की सौगात

खजुराहो-टीकमगढ़ नई ट्रेन का केंद्रीय मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ, वर्चुअली किया रवाना

ट्रेन को भोपाल वाली ट्रेन से जोड़ेंगे :केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने इस मौके पर बताया कि मंडलावासियो के लिए ये बड़ी उपलब्धि है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा ट्रेन का विस्तारीकरण किया गया है. ये ट्रेन जबलपुर से चिरईडोगरी तक चलती थी. अब वह ट्रेन मंडला फोर्ट तक आएग. इसी प्रकार अब जिले से 4 ट्रेनों की आवाजाही होगी और अब हम प्रयास करेंगे कि इन ट्रेनों को राजधानी वाली ट्रेनों से जोड़ा जाए. New train gift to Mandla, Now easy travel Jabalpur, Union Minister give green signal

ABOUT THE AUTHOR

...view details