मंडला।स्थानीय निकायों के लिए हो रही मतगणना के नतीजे आ गए हैं. मंडला में एक बार फिर भाजपा ने परचम फहराया है. इसी के साथ आज दोपहर से शाम के बीच मध्य प्रदेश के 18 जिलों में 46 स्थानीय निकायों के सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा कि जनता ने किसका साथ दिया है. दरअसल राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 17 म्युनिसिल काउंसिल, 29 नगर परिषदों सहित कुल 46 शहरी निकायों के चुनाव के लिए 3,397 उम्मीदवार मैदान में थे. कुल 25 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इसके अलावा मतदान में कुल 8.42 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मंडला-55 प्रत्याशी
नैनपुर नगर पालिका- 72 प्रत्याशी
निवास नगर परिषद- 42 प्रत्याशी
बम्हनी बंजर परिषद- 71 प्रत्याशी
बिछिया परिषद- 42 प्रत्याशी
कुल- 354 प्रत्याशियों चुनावी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला आज मतगणना पूरी होने के दौरान हो गया.
मंडला में बीजेपी की आंधी में उड़ी कांग्रेस पूर्ण सुरक्षा के साथ मंडला के एकलव्य आवासीय परिसर में नगरीय निकाय के परिणाम आए. परिमाम आते ही विजय हुए प्रत्यासियों का मतदाताओं ने फूल मालाओं से स्वागत कर मिठाई वितरण कर शुभकामनाएं दी. जिले 5 नगरीय निकाय में में 3 नगर परिषद जिनमे बिछिया, बम्हनी, निवास है व नगर पालिका मे नैनपुर व मण्डला है, सबके परिणाम आ चुके हैं.
परिषद का नाम-,,, बिछिया नगर परिषद
कुल 15 वार्ड..
कांग्रेस- 8 वार्ड जीते
बीजेपी -7 वार्ड जीते
परिषद का नाम-,,, बम्हनी बंजर नगर परिषद
कुल 15 वार्ड..
कांग्रेस- 1 वार्ड जीते
बीजेपी -8 वार्ड जीते
निर्दलीय -6 वार्ड जीतेConclusion:परिषद ,,,,,,निवास,
नगर परिषद के 15 वार्ड....
भाजपा 10
कांग्रेस 5
मंडला में बीजेपी की आंधी में उड़ी कांग्रेस नगर पालिका का नाम-नैनपुरकुल वार्डों की संख्या-15कांग्रेस-05भाजपा- 04निर्दलीय- 06मण्डला नगर पालिका -24 वार्डभाजपा - 10काँग्रेस - 8निर्दलीय - 6जिले भर की 84 नगरीय निकाय की सीटों के परिणाम जिनमेंभाजपा,,,39 सीट पर जीतीकोंग्रेस,,,27 सीट पर जीतीनिर्दलीय,,,18,सीट पर जीती है।