मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Wild Elephants Terror : मंडला जिले में फसल की रखवाली कर रहे किसान को हाथियों के झुंड ने रौंदा, मौके पर मौत - छत्तीसगढ़ से लगे जिले हाथियों से आतंकित

मध्य प्रदेश के मंडला जिले के एक गांव में जंगली हाथियों ने अपनी फसल को बचाने की कोशिश कर रहे व्यक्ति को रौंद दिया (Elephants trample Farmer) . इससे उसकी मौत हो गई. इस घटना से किसानों में भारी रोष है. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. किसानों ने प्रशासन से हाथियों से सुरक्षा की मांग की है. इसके साथ ही मृत किसान के परिजनों को मुआवजे की भी मांग उठाई है. (Elephants trample Farmer) (Wild elephant killed man) (Villagers terrorized wild elephants) (Pleading help to administration) (MP Wild Elephants Terror)

Wild Elephants Terror
किसान को जंगली हाथियों के झुंड ने रौंदा मौके पर मौत

By

Published : Oct 3, 2022, 11:59 AM IST

मंडला। जिले के पखवार गांव में खेत में अपनी फसल की रखवाली करने वाले किसान पर जंगली हाथी कहर बनकर टूट पड़े. किसान ने फसल बचाने की कोशिश की तो हाथियों के झुंड ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. किसान को हाथियों ने खेत में रौंद दिया. आसपास के खेतों पर मौजदू किसान मौके पर दौड़े लेकिन तब तक किसान दम तोड़ चुका था.

झुंड में पांच हाथी शामिल :वन विभाग के रेंजर जगतदास खरे ने बताया कि ये हाथी पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से मंडला जिले के मवई जंगल में घुस गए थे. उन्होंने कहा कि पखवार गांव के पास रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को जब दल्लू सिंह यादव खेत में अपनी फसल बचाने की कोशिश कर रहे थे, उस समय उन पर हाथियों ने हमला कर दिया. कम से कम पांच हाथी इस झुंड का हिस्सा थे. बता दें कि छत्तीसगढ़ से लगे जिलों में हाथियों का आतंक रहता है. हाथियों ने आतंक फैलाकर किसानों व वन विभाग की नाक में दम कर रखा है.

Wild Elephants Umaria MP : उमरिया जिले में जंगली हाथियों से आतंकित हैं ग्रामीण, प्रशासन से लगा रहे मदद की गुहार

छत्तीसगढ़ से लगे जिले प्रभावित :बता दें कि उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंदर आसपास बसे गांव के लोग भी जंगली हाथियों से काफी परेशान हैं. दो माह पहले यहां के लोग अंधेरी रातों में घरों से निकलकर जंगल और सड़कों पर आग के सहारे रात काटने को मजबूर हुए थे. जंगली हाथी आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंचकर नुकसान पहुंचा रहे हैं. कभी फसलों को तो कभी घरों को तोड़ रहे हैं. इंसानों की जान जोखिम में है. ग्रामीण प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. उमरिया सहित अनूपपुर, शहडोल जिले के जंगलों में हाथियों का आतंक है. (Elephants trample Farmer) (Wild elephant killed man) (Villagers terrorized wild elephants) (Pleading help to administration)

ABOUT THE AUTHOR

...view details