मंडला। जिले के पखवार गांव में खेत में अपनी फसल की रखवाली करने वाले किसान पर जंगली हाथी कहर बनकर टूट पड़े. किसान ने फसल बचाने की कोशिश की तो हाथियों के झुंड ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. किसान को हाथियों ने खेत में रौंद दिया. आसपास के खेतों पर मौजदू किसान मौके पर दौड़े लेकिन तब तक किसान दम तोड़ चुका था.
झुंड में पांच हाथी शामिल :वन विभाग के रेंजर जगतदास खरे ने बताया कि ये हाथी पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से मंडला जिले के मवई जंगल में घुस गए थे. उन्होंने कहा कि पखवार गांव के पास रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को जब दल्लू सिंह यादव खेत में अपनी फसल बचाने की कोशिश कर रहे थे, उस समय उन पर हाथियों ने हमला कर दिया. कम से कम पांच हाथी इस झुंड का हिस्सा थे. बता दें कि छत्तीसगढ़ से लगे जिलों में हाथियों का आतंक रहता है. हाथियों ने आतंक फैलाकर किसानों व वन विभाग की नाक में दम कर रखा है.