मंडला।जिले में 10 दिन पहले 6 हाथियों के दल ने छत्तीसगढ़ से मंडला में प्रवेश किया. तभी से इन हाथियों ने फसलों को नुकसान औऱ घरों की तोड़फोड़ शुरू कर दी. वहीं लोगों को भी नुकसान पहुंचाया है. अब ये हाथी मवई मोती नाला होते हुए अन्जनिया वन परिक्षेत्र मानिकपुर के बनिया गांव में पहुंच गए हैं. रूप सिंह औऱ उसकी पत्नी रात के वक्त मचान में सो रहे थे. तभी वहां से गुजर रहे हाथियों के दल ने हमला कर दिया.
MP Mandla मंडला जिले में फिर हाथियों की दहशत, दंपती पर हमला, दोनों जिला अस्पताल में भर्ती - दोनों जिला अस्पताल में भर्ती
मंडला जिले में हाथियों का आतंक बढ़ता (Terror of elephants again) जा रहा है. लोग दहशत के साये में जी रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से हाथियों का दल मंडला जिले में घूम रहा है. वहीं वन विभाग का अमला गश्ती कर लोगों को सुरक्षा के मद्देनजर सचेत कर रहा है. हाथियों का दल फसलों को नुकसान पहुंचा ही रहा है, वहीं लोगों की जान लेने पर भी उतारू हैं. बुधवार रात हाथियों के इस दल ने एक दंपती को घायल कर (Elephants attack on couple) दिया. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शहडोल में हाथियों का आतंक, 3 दिनों में 5 लोगों को कुचला, नाइट विजन ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी
वन विभाग ने कराई मुनादी :हाथी के हमले में पति-पत्नी को गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं वन विभाग द्वारा हाथियों के आतंक से बचने के लिए लोगों को समझाइश दी जा रही है. लोगों को मुनादी के जरिये बताया जा रहा कि घर के बाहर कुछ दिनों के लिये कटा अनाज ना रखें. वहीं कच्ची शराब भी ना रखें. क्योंकि ये सब हाथियों की मनपसंद चीजें होती हैं. इसके साथ ही पक्के मकान में रहें, क्योंकि कच्चे मकान मे हाथियों का दल नुकसान पहुंचा सकता हैं.