ग्वालियर/मंडला।ग्वालियर मे गोले का मंदिर चौराहे पर भी क्षत्रिय समाज और करणी सेना के लोगों ने चक्काजाम कर दिया. जिससे शहर के इस मुख्य चौराहे के चारों मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. चक्काजाम की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. चक्काजाम क्षत्रिय महासभा और करणी सेना से जुड़े राजा चौहान के नेतृत्व में किया गया.
कड़ी मशक्कत के बाद खुला जाम :प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि सुखदेव सिंह के हत्यारों का एनकाउंटर किया जाए और अगर पुलिस ऐसा करने में सक्षम नहीं है तो आरोपियों को हमारे हवाले कर दिया जाए. अपनी मांग को लेकर चक्काजाम कर रहे लोगों ने राज्यपाल के नाम डिप्टी कलेक्टर संजीव जैन को ज्ञापन भी दिया. इसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद चक्का जाम खुलवाया. बता दें कि इस मामले को लेकर प्रदेश के कई शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं.