मण्डला। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंडला के कुम्भ स्थल पर योग कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने भी शिरकत की और योग किया. कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया. इसका आयोजन ग्रामीण मंडल मंडला भाजपा की टोली ने किया. जिसमें भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों ने भी हिस्सा लिया.
मंडला में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री ने बताया योग का महत्व - MP Faggan Singh Kulaste told the importance of yoga
मण्डला के कुंभ स्थल में मण्डला के सांसद और केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने विश्व योगा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और योग के महत्व को बताया.
मंडला में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
कुलस्ते ने बताया योग का महत्व
मंडला के सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते ने योग के महत्व को बताते हुए कहा कि सभी को अपने दैनिक जीवन में इसे शामिल करना चाहिए और स्वास्थ्य के लिए योग को अपनाना बहुत जरूरी है क्योंकि आज सारी दुनिया ने इसके महत्व को समझा है.