मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा प्रत्याशी कुलस्ते ने भरा नामांकन, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव रहे मौजूद, इधर मंदसौर में बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीदवार भी नोमिनेशन दाखिल करने पहुंचे - एमपी न्यूज

Nomination File in Mandla and Mandsaur: मध्यप्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. एक तरफ मंडला की निवास विधानसभा से प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने आज बतौर बीजेपी उम्मीदवार नॉमिनेशन फाइल किया. इधर, मंदसौर जिले में भी कांग्रेस और बीजेपी के कुल पांच उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन भरा. पढ़ें, एमपी चुनाव से जुड़ी खबरें...

MP Election 2023
फग्गन सिंह कुलस्ते ने भरा नामांकन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 8:01 PM IST

फग्गन सिंह कुलस्ते ने भरा नामांकन

मंडला। जिले की निवास विधानसभा से केंद्रीय मंत्री भाजपा प्रत्याशी फग्गनसिंह कुलस्ते ने दल बल के साथ नॉमिनेशन ने दाखिल किया है. इस दौरान कुलस्ते के साथ केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्र की जनता मौजूद रही. भाजपा प्रत्याशी फग्गनसिंह कुलस्ते ने कहा, "निवास विधानसभा से इस बार भाजपा प्रचंड मतों से जीतेगी. मेरा नॉमिनेशन भराने के लिए विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में क्षेत्र की जनता और भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे हैं. इससे में अश्वत हूं कि इस बार क्षेत्र की जनता मुझे प्रचंड मतों से जिताकर विधानसभा पहुंचाएगी.

मंदसौर जिले में पांच उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन:जिले की तीन विधानसभा सीटों पर आज भाजपा और कांग्रेस के पांच उम्मीदवारों ने शुभ मुहूर्त में अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. दोनों ही पार्टी के उम्मीदवारों ने कार्यकर्ताओं के हुजूम और ढोल नगाड़ों के साथ अपना शक्ति प्रदर्शन किया. इसी दौरान पर्चा दाखिल कर भाजपा उम्मीदवार और प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने प्रदेश में एक बार फिर भाजपा सरकार बनाने का दावा किया है.

दरअसल, गुरुवार और प्रदोष तिथि के अलावा अमृत सिद्धि योग के चलते जिले की तीन विधानसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने शुभ मुहूर्त में अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. मल्हारगढ़ से भाजपा प्रत्याशी जगदीश देवड़ा ने कार्यकर्ताओं की भारी संख्या के साथ मल्हारगढ़ तहसील कार्यालय पहुंचकर अपना पर्चा दाखिल किया. इसी सीट के कांग्रेस उम्मीदवार परशुराम सिसोदिया ने भी दोपहर बाद पिपलिया मंडी से रैली के साथ अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन पत्र दाखिल कराया.

ये भी पढ़ें...

इधर, मंदसौर सीट पर भी भाजपा प्रत्याशी यशपाल सिंह सिसोदिया ने पंडित दीनदयाल उद्यान से रैली निकालकर सैकड़ो कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, इसी सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार विपिन जैन ने भी शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने से पहले दोनों ही नेताओं का कलेक्टरेट रोड पर आमना-सामना भी हो गया. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की तत्परता से कोई अप्रिय स्थिति नहीं बनी. उधर, गरोठ विधानसभा सीट से कांग्रेस ने के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री सुभाष सोजतिया को पार्टी ने एक बार फिर मैदान में उतारा है. इसी के चलते उन्होंने भी आज के शुभ मुहूर्त में ही बोलिया रोड से रोड शो करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. दोनों ही पार्टी के उम्मीदवारों ने इस चुनाव में अपनी जीत के दावे किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details