मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023: मंडला में अमित शाह का दावा, बोले- 'सुन लो मिस्टर बंटाधार 150 सीटें जीतकर बीजेपी बनाएगी सरकार'

मध्यप्रदेश के मंडला में जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया. इस मौके पर अमित शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कामों की दिल खोलकर सराहना की. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य का तमगा हटाकर विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है. गृह मंत्री ने 150 सीट जीतने का दावा किया है.

Jan Ashirwad Yatra
अमित शाह

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 5, 2023, 3:24 PM IST

Updated : Sep 5, 2023, 6:17 PM IST

अमित शाह ने किया दावा

मंडला।मध्यप्रदेश विधानसभा की तैयारी में जुटी बीजेपी प्रदेश भर में जन आशीर्वाद यात्राएं निकाल रही है. चुनाव प्रबंधन की पूरी कमान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने हाथ में ले ली है. चुनावी रणनीति बनाने से लेकर कांग्रेस को घेरने वाले मुद्दे अमित शाह ही तय कर रहे हैं. अमित शाह ने ही पार्टी के केंद्रीय नेताओं को मध्यप्रदेश में जीत दिलाने के लिए तैनात किया है. बीजेपी प्रदेश में 5 स्थानों से जन आशीर्वाद यात्राएं निकाल रही है. सतना से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यात्रा का शुभारंभ किया. सोमवार को नीमच जिले से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दूसरी यात्रा का शुभारंभ किया. अब तीसरी यात्रा का शुभारंभ मंडला से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया है.

दिग्विजय सिंह व कमलनाथ पर निशाना :जन आशीर्वाद यात्रा के शुभारंभ अवसर आयोजित सभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर करारे हमले किए. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकारों के काम की तारीफ की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यों की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के बंटाधार ने मध्यप्रदेश का कबाड़ा कर दिया था. "बंटाधार जी आप और करप्शन नाथ दोनों सुन लो, जब 25 सितंबर को हमारी जन आशीर्वाद यात्रा समाप्त होगी, उसी दिन तय हो जाएगा कि मध्यप्रदेश में अगली बार 150 सीटों के साथ फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी."

अमित शाह ने 150 सीट जीतने का किया दावा:वहीं केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा "मैं दावे के साथ यहां कहने आया हूं. बंटाधार जी, दिग्विजय सिंह आप और करप्शन नाथ दोनों सुन लो, जब 25 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा समाप्त होगी, उसी दिन यह तय हो जाएगा कि एमपी में 150 सीटों के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी. अमित शाह ने कहा एमपी की जनता आशीर्वाद देने सड़कों पर निकल रही है."

ये खबरें भी पढ़ें...

सीएम शिवराज ये बोले :अमित शाह ने कहा "मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाकर श्रीमान बंटाधार छोड़कर गए थे. इन 20 सालों में भारतीय जनता पार्टी के तीन मुख्यमंत्रियों ने और विशेष कर शिवराज सिंह ने मध्यप्रदेश को बेमिसाल प्रदेश बनाकर आगे बढ़ाने का काम किया है." इस अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा "भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सही अर्थों में जनजातीय भाई-बहनों को सम्मान दिया. कांग्रेस को एक परिवार के अलावा किसी अन्य महानायक का नाम याद नहीं आता है. विकास और जनता के कल्याण के जितने काम भारतीय जनता पार्टी ने किये, आप दिल पर हाथ रखकर बताना- क्या कभी कांग्रेस ने किये ? भगवान महाकाल की कृपा से वर्षा होगी और यही प्रार्थना कि पानी ऐसा गिरे कि किसान की धान की फसल फिर से लहलहा जाए."

Last Updated : Sep 5, 2023, 6:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details