मंडला।मध्यप्रदेश विधानसभा की तैयारी में जुटी बीजेपी प्रदेश भर में जन आशीर्वाद यात्राएं निकाल रही है. चुनाव प्रबंधन की पूरी कमान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने हाथ में ले ली है. चुनावी रणनीति बनाने से लेकर कांग्रेस को घेरने वाले मुद्दे अमित शाह ही तय कर रहे हैं. अमित शाह ने ही पार्टी के केंद्रीय नेताओं को मध्यप्रदेश में जीत दिलाने के लिए तैनात किया है. बीजेपी प्रदेश में 5 स्थानों से जन आशीर्वाद यात्राएं निकाल रही है. सतना से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यात्रा का शुभारंभ किया. सोमवार को नीमच जिले से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दूसरी यात्रा का शुभारंभ किया. अब तीसरी यात्रा का शुभारंभ मंडला से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया है.
दिग्विजय सिंह व कमलनाथ पर निशाना :जन आशीर्वाद यात्रा के शुभारंभ अवसर आयोजित सभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर करारे हमले किए. इसके साथ ही मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकारों के काम की तारीफ की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यों की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के बंटाधार ने मध्यप्रदेश का कबाड़ा कर दिया था. "बंटाधार जी आप और करप्शन नाथ दोनों सुन लो, जब 25 सितंबर को हमारी जन आशीर्वाद यात्रा समाप्त होगी, उसी दिन तय हो जाएगा कि मध्यप्रदेश में अगली बार 150 सीटों के साथ फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी."