मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडला में पूर्व विधायक ने केंद्रीय मंत्री पर आरोप लगाकर दिया इस्तीफा, सीहोर में CM शिवराज का कमलनाथ पर तंज

मंडला में टिकट वितरण से नाराज बीजेपी नेता ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. साथ ही निर्दलीय नामांकन भी भरा है. तो वहीं सीहोर में सभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम शिवराज ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा.

mp chunav 2023
एमपी चुनाव 2023

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 24, 2023, 9:17 PM IST

Updated : Oct 24, 2023, 9:24 PM IST

पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा

मंडला/सीहोर। मंडला में टिकट वितरण के बाद से ही भाजपा के नेताओं ने प्रत्यशियों का विरोध शुरू कर दिया था. पहली सूची में बीजेपी ने बिछिया विधानसभा से डॉक्टर विजय आनंद मारवी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं नेताओं ने विजय मरावी का विरोध करना शुरु कर दिया. बिछिया के बाद मंडला में भी प्रत्याशी के चयन को लेकर विरोध तेज हो रहा है. जहां पूर्व विधायक ने केंद्रीय मंत्री कुलस्ते पर आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया. वहीं सीहोर में सीएम शिवराज ने सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम पर कमलनाथ पर आरोप लगाए हैं.

मंडला में बीजेपी नेता ने दिया इस्तीफा:एमपी के अलग-अलग जिलों में कांग्रेस-बीजेपी में टिकट वितरण को लेकर विरोध तेज हो रहा है. वहीं मंडला के बिछिया विधानसभा के नेताओं की नाराजगी दूर नहीं हो पाई थी कि मंडला विधानसभा से पार्टी ने पूर्व राज्यसभा सांसद को प्रत्याशी घोषित कर दिया. मंडला विधानसभा से प्रत्याशी घोषणा की जानकारी जैसे ही पूर्व विधायक शिवराज शाह को लगी, वैसे ही शाह ने मंडला प्रत्याशी संपतिया उईके का विरोध शुरू कर दिया. वरिष्ठ नेताओं के सामने अपनी नाराजगी व्यक्त की, लेकिन किसी ने शिवराज शाह की बात नहीं सुनी. जिससे आहत होकर पूर्व विधायक शिवराज शाह ने केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पर आरोप लगाते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. साथ ही शिवराज शाह ने कहा बीजेपी को जिले में तीनों विधानसभा को हराऊंगा.

यहां पढ़ें...

सीएम का कमलनाथ पर तंज

सीहोर में सीएम का कमलनाथ पर तंज: वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने गृह जिले सीहोर की इच्छावर तहसील के ग्राम दिवड़िया पहुंचे. जहां उन्होंने सात बार के भाजपा विधायक और पूर्व राजस्व मंत्री व भाजपा प्रतयाशी करण सिंह वर्मा के समर्थन में ग्राम दिवड़िया में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'कमलनाथ हर बार ये रोना रोते थे, कि पैसे ही नहीं है. शिवराज ने कमलनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब पैसे नहीं थे तो सरकार क्यों बनाई. नेता को रोना नहीं चाहिए बल्कि समाधान निकलना चाहिए. इस मौके पर शिवराज ने अपनी सरकार की योजना गिनाते हुए कहा कि मेरा और जनता का साथ कोई छुड़ा नहीं सकता.

Last Updated : Oct 24, 2023, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details