मण्डला।जिले को पवित्र नगरी घोषित किया गया है, इसके बाद भी नगर में खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है. जिसके चलते निवास क्षेत्र के विधायक अशोक मर्सकोले ने शराब के अड्डों में ताबड़तोड़ छापेमारी की और मौके से ही जिम्मदार अधिकारियों को फोन भी लगाया और लताड़ लगाते हुए मौके पर पहुंचकर शराब के अड्डे के नजारे देखने की भी बात कही.
विधायक अशोक मर्सकोले ने शराब के अड्डों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी, अधिकारियों को लगाई फटकार - Prohibited the sale of alcohol
मण्डला। जिले में निवास क्षेत्र के विधायक अशोक मर्सकोले ने शराब के अड्डों में ताबड़तोड़ छापेमारी की और मौके से ही जिम्मदार अधिकारियों को फोन भी लगाया और लताड़ लगाते हुए मौके पर पहुंचकर शराब के अड्डे के नजारे देखने की भी बात कही.
जिले के पवित्र नगरी घोषित होने के कारण इसके पांच किलोमीटर के क्षेत्र में शराब की बिक्री प्रतिबंधित है. बावजूद इसके प्रशासन की नाक के नीचे महज 500 मीटर दूर बीच सब्जी मंडी में खुलेआम शराब की बिक्री की जाती है और आहातों में परोसी जाती है. जिसकी कई बार शिकायतें भी की गई हैं लेकिन प्रशासन और आबकारी विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की .
विधायक अशोक मर्सकोले का कहना है कि शासन-प्रशासन सब कुछ जानते-समझते हुए भी कुछ नहीं करना चाहता. ऐसे में उन्हें अधिकारियों और प्रशासन को जगाने के लिए बाहर निकलना पड़ा.