मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के गृह नगर में कीचड़ से सनी सड़क पर चलने को मजबूर नौनिहाल - कलेक्टर

मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के गृह ग्राम से महज 30 किलोमीटर दूर खुक्सर ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 1 के लोग बेहद परेशान हैं. दरअसल यहां न तो पुल है और न सड़क, जिसके कारण लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

फग्गन सिंह कुलस्ते के क्षेत्र में कीचड़ पर चलने को मजबूर लोग

By

Published : Sep 17, 2019, 10:10 AM IST

Updated : Sep 18, 2019, 7:25 AM IST

मंडला। केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के गृह ग्राम से महज 30 किलोमीटर दूर खुक्सर ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर एक का हाल सरकार के विकास के सभी दावों को खोखला साबित करने के लिए काफी है. खुक्सर गांव में बारिश के मौसम में आवाजाही के लिए गांव के लोग महज एक पुल और सड़क के लिए शासन-प्रशासन के सामने मिन्नतें कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. इस मामले में कलेक्टर का कहना है कि मौके का मुआयना कराने के बाद ही कोई व्यवस्था हो पाएगी.

फग्गन सिंह कुलस्ते के क्षेत्र में कीचड़ पर चलने को मजबूर लोग

खुक्सर गांव से बाजार जाना हो या अस्पताल, बच्चों को स्कूल जाना हो या शहर, गांव से बहने वाले नाले को पार करके ही जाना होता है. जब कोई बीमार पड़ता है, तो उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रामीण गोद में उठाकर या चारपाई पर बैठाकर नाले को पार कराते हैं.

Last Updated : Sep 18, 2019, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details