रेत माफिया के हौसले बुलंद, माइनिंग इंस्पेक्टर को दी जान से मारने की धमकी - mandla
अवैध उत्खनन के मामले को लेकर सरकार ने माफिया दमन दल गठित किया है. प्रत्येक जिले में खनिज विभाग कार्रवाई कर रहा है, जिसमें मध्यप्रदेश का मंडला भी शामिल है. वहीं रेत माफिया पर कार्रवाई करने पहुंची माइनिंग इंस्पेक्टर के साथ अभद्र व्यवहार और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है.
मंडला। जिले के महाराजपुर पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाली बंजर नदी से रेत चोरों के लगातार ट्रैक्टर वाहनों से रेत चोरी के मामले सामने में आ रहे हैं. रेत चोरी को लेकर माइनिंग इंस्पेक्टर स्नेहलता थारवारे अपने दलबल के साथ रेत चोरों को पकड़ने के लिए गई थीं. रेत चोरों के पकड़े जाने के बाद वैधानिक कार्य करने के दौरान एक ट्रैक्टर मालिक और ड्राइवर ने शासकीय कार्य में बाधा डालने और माईनिंग इंस्पेक्टर स्नेहलता थारवारे से अभद्र व्यवहार करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी.