मंडला। जिले की बिछिया जनपद के अंतर्गत आने वाले गांव बटवार के सरपंच और पंच पूर्व सचिव अतरलाल मरावी को दोबारा सचिव बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं. कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे सरपंच और पंचों का कहना है कि सचिव के कार्यकाल के काम अब तक अधूरे पड़े हैं, ऐसे में वे अतरलाल को दोबारा सचिव बनाये जाने से खुश नहीं हैं.
मंडलाः पूर्व सचिव के कार्यकाल से नाराज ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट, दोबारा पदस्थ करने पर जताया विरोध - ज्ञापन
मंडला जिले की बिछिया जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम बटवार के ग्रामीण पूर्व सचिव अतरलाल मरावी के कार्यकाल से नाराज होने के कारण उसे दोबारा अतिरिक्त प्रभार दिये जाने का विरोध कर रहे हैं, इसी के चलते सरपंच और पंचों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
सरपंच और पंच
कलेक्टर कार्यालय पहुंचे बाबूलाल कुशराम ने कहा है कि ग्राम पंचायत बिछिया जनपद के अंतर्गत आती है. यहां पहले स्थानीय निवासी अतरलाल मरावी की नियुक्ति सचिव पद पर हुई थी और उनके कार्यकाल में जो कार्य प्रारंभ हुए थे, वे सभी अधूरे पड़े हुए हैं. अतरलाल अभी पंजी पंचायत में पदस्थ है, लेकिन उसे इस पंचायत का भी प्रभार दिया जा रहा है, जबकि वर्तमान में रोजगार सहायक सही काम कर रहा है.