मंडला। भारतीय लोग जुगाड़ से काम करने के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं.आपने सोशल मीडिया पर भारतीयों के जुगाड़ के कई सारे वीडियो देखे होंगे. भारतीय लोग कबाड़ से नई चीजों को इजाद कर सबको हैरान कर देते हैं. इन दिनों मध्य प्रदेश के मंडला के एक ट्रैफिक अधिकारी का जुगाड़ तहलका मचा रहा है. जिसे देखकर बड़े-बड़े इंजीनियर भी हैरत में रह जाएंगे. ट्रैफिक अधिकारी सूबेदार योगेश राजपूत ने स्क्रैप का उपयोग कर रोबोट बनाया है जो सड़कों पर ट्रैफिक कंट्रोल करने का काम करेगा. (Yogesh Rajput Made Robot from junk)
ट्रैफिक अधिकारी ने कबाड़ से बनाया रोबोट रोबोट संभालेगा ट्रैफिक का जिम्मा: मंडला में ट्रैफिक सिग्नल बनाने के लिए ट्रैफिक अधिकारी योगेश राजपूत ने स्क्रैप का उपयोग कर रोबोट बनाया है. उन्होंने बताया कि ''इस रोबोट का निर्माण आम जन में जागरूकता और ट्रैफिक सेंस लाने के लिए किया है. हमारे जिले में एक ही चौराहा है जहां सिग्नल लगा है. ग्रामीण अंचलों से लोग शहर आते हैं. लोगों से सिग्नल का पालन कराना बहुत बड़ा टास्क है. इसी उद्देश्य के तहत मैनें रोबोट बनाया है, जो लोगों को बता सके कि ट्रैफिक सिग्नल का पालन कैसे करना है''. Mandla Traffic Robot
छिंदवाड़ा के युवा का कमाल, जुगाड़ से बनाई सेनेटाइजर बाइक
महज 2 हजार रुपए से तैयार हुआ रोबोट:योगेश राजपूत ने बताया कि इस रोबोट को बनाने के लिए उन्होंने घरेलू चीजों का इस्तेमाल किया है. जिसमें लगभग 2 हजार रुपए का खर्च आया है. रोबोट ऑटोमेटिक ही ट्रैफिक को ट्रैफिक सिग्नल की तरह कंट्रोल करने का काम करता है. योगेश ने रोबोट में एक कैमरा भी सेट किया है. जो चौराहे की वीडियो रिकॉर्ड करता है. Traffic Safety Robot Launched
आकर्षित हो रहे लोग:चिलमन चौक से गुजरने वाले लोग रोबोट की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. साथ ही खुद से ही चौराहे पर रुककर यातायात के नियमों का पालन कर रहे हैं. बता दें कि ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए देश का पहला रोबोट इंदौर में लगाया गया है. जिसका निर्माण इंदौर की एक इंजीनियरिंग संस्था ने किया था. इसे बनाने में तीस लाख रुपये का खर्चा आया था. योगेश राजपूत द्वारा मंडला में लगाया गया यह रोबोट प्रदेश का दूसरा रोबोट होगा.
(Mandla Traffic Robot) (Mandla Traffic Officer Unique initiative) (Robot Made from junk to control traffic)(Yogesh Rajput Made Robot)