मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

SDOP बनी दुल्हन का शानदार स्वागत, पुलिस विभाग बना घराती, फूलों बरसाकर की विदाई

मध्य प्रदेश के मंडला जिले में एसडीओपी रहीं आकांक्षा चतुर्वेदी का शादी के बाद उनके पुलिस परिवार ने जोरदार स्वागत किया. फूलों, ढोल-नगाड़ों के साथ नव जोड़े का स्वागत हुआ.

mandla bride police team gave passionate farewell
मंडला एसडीओपी बनी दुल्हन को पुलिस टीम ने शानदार विदाई दी

By

Published : Feb 24, 2023, 12:15 PM IST

मंडला एसडीओपी बनी दुल्हन को पुलिस टीम ने शानदार विदाई दी

मंडला।जिले के नैनपुर में 3 साल तक एसडीओपी रही आकांक्षा चतुर्वेदी की जब शादी हुई तो उनका विभाग भावुक हो गया. जब आकांक्षा दुल्हन बनकर आई तो उनका और उनके पति का फूलों से स्वागत हुआ. इसके साथ ही सभी ने नम आंखों से विदाई भी दी. ऐसी विदाई जिसे दुल्हन बनी एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी हमेशा याद रखेंगी. मंडला पुलिस ने उनका फूल बरसाकर शानदार स्वागत किया. दुल्हन आकांक्षा की राह देखे पूरा पुलिस परिवार पलकें बिछाए खड़ा था.

एसडीओपी बनीं दुल्हन: नैनपुर से जैसे ही आकांक्षा अपने दूल्हे के साथ मंडला के रपटा घाट पहुंची, यहां उनका ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया गया. पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत और उनकी पत्नी ने दूल्हा-दुल्हन की आरती भी उतारी. इसके बाद उन्हें नर्मदा पूजन के लिए नर्मदा तट पर ले जाया गया. यहां पंडित जी ने मंत्रोच्चारण और पूरे रीति-रिवाज के साथ नव जोड़ों से मां नर्मदा का पूजन कराया. इसके बाद बालाघाट जोन के आईजी संजय कुमार ने भी नव दंपत्ति का स्वागत किया.

अनोखी शादी पर डालिए एक नजर,

नव जोड़े का पुलिस परिवार ने किया शानदार स्वागत: नई दुल्हन बनी आकांक्षा चतुर्वेदी ने अपनी सर्विस की शुरूआत मंडला से ही की थी. जिले के नैनपुर पुलिस सब डिवीजन में उन्होंने 1 साल तक अपना प्रोवेशन टाइम बिताया और इत्तफाक से उनको पोस्टिंग भी नैनपुर में ही मिल गई. बतौर एसडीओपी वो 3 साल तक नैनपुर में रहीं. जनवरी माह में ही उनका तबादला होशंगाबाद के सिवनी मालवा में हो गया था. 22 फरवरी 2023 को उनकी शादी कान्हा टाइगर रिजर्व के कृष्णा जंगल रिसोर्ट में हरीश त्रिपाठी के साथ संपन्न हुई. शादी के बाद जब आकांक्षा अपने पति हरीश के साथ मंडला से जा रहीं थीं तो यहां मौजूद उनके पुलिस परिवार ने जोरदार स्वागत किया. मंडला पुलिस ने उन्हें अपने परिवार की बेटी बताते हुए यह यादगार विदाई देकर उन्हें भावुक कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details