मंडला।जिले के नैनपुर में 3 साल तक एसडीओपी रही आकांक्षा चतुर्वेदी की जब शादी हुई तो उनका विभाग भावुक हो गया. जब आकांक्षा दुल्हन बनकर आई तो उनका और उनके पति का फूलों से स्वागत हुआ. इसके साथ ही सभी ने नम आंखों से विदाई भी दी. ऐसी विदाई जिसे दुल्हन बनी एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी हमेशा याद रखेंगी. मंडला पुलिस ने उनका फूल बरसाकर शानदार स्वागत किया. दुल्हन आकांक्षा की राह देखे पूरा पुलिस परिवार पलकें बिछाए खड़ा था.
एसडीओपी बनीं दुल्हन: नैनपुर से जैसे ही आकांक्षा अपने दूल्हे के साथ मंडला के रपटा घाट पहुंची, यहां उनका ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया गया. पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत और उनकी पत्नी ने दूल्हा-दुल्हन की आरती भी उतारी. इसके बाद उन्हें नर्मदा पूजन के लिए नर्मदा तट पर ले जाया गया. यहां पंडित जी ने मंत्रोच्चारण और पूरे रीति-रिवाज के साथ नव जोड़ों से मां नर्मदा का पूजन कराया. इसके बाद बालाघाट जोन के आईजी संजय कुमार ने भी नव दंपत्ति का स्वागत किया.