मंडला।भारत देश में आज भले ही शिक्षा का अधिकार कानून लागू है. लेकिन अब भी दूर दराज के इलाकों में रहने वाले बच्चों के लिए शिक्षा हासिल करना किसी चुनौती से कम नहीं है. आपको जानकर हैरानी होगी कि हथेली पर जान रखकर बच्चे कहीं नदी को पार कर स्कूल पहुंचते हैं तो कहीं अस्थाई पुल के सहारे. कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई है मंडला जिले से. यह तस्वीर मंडला जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर सुरपन नदी के उस पार के गांव दिवारा, गंगोरा की है. जहां गांव में हायर सेकेण्डरी स्कूल नहीं होने के चलते बच्चों को उफनती नदी नाव के सहारे पार कर लफरा ग्राम जाना पड़ता है.
गीले कपड़ों में स्कूल पहुंचते हैं बच्चे:अगर नदी में पानी कम रहता है तो बच्चे नदी को पैदल चलकर पार करते हैं. जिससे उनके कपड़े गीले हो जाते हैं और उन्हीं गीले कपड़ों में उन्हें स्कूल जाना पड़ता है. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है. इतना ही नहीं ग्रामीणों को भी अपने रोजाना के कार्यो के लिए नदी को पार करके आना जाना पड़ता है.