मंडला। जिले में पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया, बड़ी संख्या में अन्य राज्यों में फंसे मजदूर जिले में पहुंच रहे हैं. ऐसे में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और बाहर से लौटे व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन कराने को लेकर पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ गई है.
प्रवासी मजदूरों की घर वापसी से बढ़ी पुलिस की जिम्मेदारी, किया फ्लैग मार्च - Migrant laborers in Mandla
मंडला में बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के साथ ही फ्लैग मार्च कर लोगों को कोरोना से बचाव के तरीके बता रही है.
एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि लॉकडाउन का पालन कराने के साथ ही कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया जाए. जिसके बाद थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर लोगों को कोरोना से बचाव के उपाए बताए, साथ ही बाहर से आए हुए मजदूरों को 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन रहने की समझाइश भी दी जा रही है.
लॉकडाउन के दौरान निर्धारित समय के लिए दुकानें खोली जा रही हैं. सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के दुकानदारों, व्यापारियों के साथ मीटिंग कर उन्हें दुकानों के सामने निश्चित दूरी पर गोला बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने, बिना मास्क पहने व्यक्तियों को सामग्री नहीं देने और अन्य सावधानियां बरतने की समझाइश दे रहे हैं.