मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विहिप के पूर्व संगठन मंत्री ने कांग्रेस पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, कांग्रियों ने फूंका पुतला - मंडला मंत्री का पुतला फूंकते कांग्रेस कार्यकर्ता

मंडला में विहिप के पूर्व संगठन मंत्री ने कांग्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संगठन मंत्री का पुतला फूंका है. साथ ही उन्होंने थाने में संगठन मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है.

mandla minister objectionable remarks on congress
मंडला मंत्री ने कांग्रेस पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

By

Published : May 5, 2023, 5:37 PM IST

मंडला मंत्री का पुतला फूंकते कांग्रेस कार्यकर्ता

मंडला।मध्यप्रदेश के मंडला में कांग्रेस के बारे में विश्व हिंदू परिषद के पूर्व संगठन मंत्री ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर दी है. इसके बाद जिले में विवाद इतना बढ़ गया कि कांग्रेस ने विहिप के संबंधित पदाधिकारी का पुतला फूंककर इसका विरोध किया. बता दें कि पोस्ट में कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस कार्यकर्ता और कांग्रेस के मतदाताओं के बारे में टिप्पणी की गई है. इस पोस्ट के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रामक हो गए हैं और विरोध प्रदर्शन करते हुए थाने में जाकर FIR दर्ज करने की मांग की.

मंडला संगठन मंत्री का फूंका पुतला: चुनाव नजदीक आते ही चुनावी सरगर्मीया बढ़ गई हैं. लोग जमीनी स्तर पर या सोशल मीडिया के जरिए अपनी भड़ास मिटाने में लगे हुए हैं. हाल ही में ताजा मामला मंडला का सामने आया है, जहां विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व संगठन मंत्री अवधेश सिंह ने फेसबुक पर ऐसी पोस्ट की जो मंडला और प्रदेश की सुर्खियां बन गया. दरअसल, उनकी पोस्ट में कांग्रेस पार्टी को लेकर अमर्यादित शब्द का इस्तेमाल किया गया है. इस पोस्ट के बाद कांग्रेस विधायक बौखला गए और शुक्रवार को मंडला के नेहरू चौक में अवधेश सिंह का पुतला दहन कर नारेबाजी की. वहीं, अपशब्दों का प्रयोग करने पर कोतवाली थाने पहुंचकर उन्होंने संगठन मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग भी की है. कांग्रेस विधायक अशोक मर्सकोले का कहना है कि "सामाजिक समरसता को अगर कोई व्यक्ति बिगाड़ता है तो सुप्रीम कोर्ट का आदेश है उस पर कार्रवाई हो. यदि मंत्री अवधेश के खिलाफ FIR नहीं हुई तो वे नगर बंद और व्यक्तिगत कार्रवाई भी करेंगे.

Also read: ये खबरें भी पढ़ें...

  1. MP: डिंडोरी में प्रेग्नेंसी टेस्ट का मामला गरमाया, पीड़ित युवतियों ने सुनाई व्यथा, सरकार पर दागे सवाल
  2. शर्मनाक! सीएम कन्यादान योजना में प्रेग्नेंसी टेस्ट, अपात्र युवतियों की रुकी शादी, कांग्रेस ने बताया अपमान
  3. कन्यादान योजना में प्रेग्नेंसी टेस्ट को कमलनाथ ने बताया दुर्भावनापूर्ण, VD शर्मा ने कहा एनीमिया की हुई है जांच

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में जिला पंचायत उमरिया अव्वल रहा: उमरिया में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सराहनीय काम करने और सभी योजनाओं को सफलता से लागू करने के लिए जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं मिली है. अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन ने कहा कि भविष्य में भी सभी टीम इसी परिश्रम और समर्पण भाव से काम करती रहे जिससे विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति में सहयोग मिले. उमरिया ने 5 अंकों में से 4.38 अंक अर्जित कर प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किए जाने के लिए प्रशंसा-पत्र प्रदान किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details