मंडला।मध्यप्रदेश के मंडला में कांग्रेस के बारे में विश्व हिंदू परिषद के पूर्व संगठन मंत्री ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर दी है. इसके बाद जिले में विवाद इतना बढ़ गया कि कांग्रेस ने विहिप के संबंधित पदाधिकारी का पुतला फूंककर इसका विरोध किया. बता दें कि पोस्ट में कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस कार्यकर्ता और कांग्रेस के मतदाताओं के बारे में टिप्पणी की गई है. इस पोस्ट के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रामक हो गए हैं और विरोध प्रदर्शन करते हुए थाने में जाकर FIR दर्ज करने की मांग की.
मंडला संगठन मंत्री का फूंका पुतला: चुनाव नजदीक आते ही चुनावी सरगर्मीया बढ़ गई हैं. लोग जमीनी स्तर पर या सोशल मीडिया के जरिए अपनी भड़ास मिटाने में लगे हुए हैं. हाल ही में ताजा मामला मंडला का सामने आया है, जहां विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व संगठन मंत्री अवधेश सिंह ने फेसबुक पर ऐसी पोस्ट की जो मंडला और प्रदेश की सुर्खियां बन गया. दरअसल, उनकी पोस्ट में कांग्रेस पार्टी को लेकर अमर्यादित शब्द का इस्तेमाल किया गया है. इस पोस्ट के बाद कांग्रेस विधायक बौखला गए और शुक्रवार को मंडला के नेहरू चौक में अवधेश सिंह का पुतला दहन कर नारेबाजी की. वहीं, अपशब्दों का प्रयोग करने पर कोतवाली थाने पहुंचकर उन्होंने संगठन मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग भी की है. कांग्रेस विधायक अशोक मर्सकोले का कहना है कि "सामाजिक समरसता को अगर कोई व्यक्ति बिगाड़ता है तो सुप्रीम कोर्ट का आदेश है उस पर कार्रवाई हो. यदि मंत्री अवधेश के खिलाफ FIR नहीं हुई तो वे नगर बंद और व्यक्तिगत कार्रवाई भी करेंगे.