मंडला।मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने भाजपा सरकार की आदिवासी वर्ग के प्रति सरकार द्वारा अपनायी जा रही दमनकारी नीति पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में हर जगह दबंगों द्वारा आदिवासियों पर अत्याचार किया जा रहा है. आदिवासी वर्ग भयभीत और सहमा हुआ है. सीधी की घटना सामने आने पर मुख्यमंत्री शिवराज नौटंकी करने लगे. उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई सीधी की घटना आदिवासी समाज के लिए हृदयविदारक घटना है. जो आदिवासियों के प्रति दबंगों के मन में यह विचार समाहित हो गये हैं कि हम अत्याचार करेंगे, तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते.
अत्याचारियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे :विक्रांत भूरिया ने कहा कि अब हम सब आदिवासी मिलकर इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए संघर्ष करेंगे और दबंगों को मुंहतोड़ जवाब देंगे. आदिवासी भाइयों का इतिहास संघर्ष और अपने स्वाभिमान के लिए जाना जाता है. मध्य प्रदेश कांग्रेस आदिवासी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष रामू तेकाम ने कहा कि आदिवासी भाइयों को अपना भविष्य तय करना है. हम नफरत नहीं, मोहब्बत देना चाहते हैं. कांग्रेस के नेतृत्व में प्रदेश और देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं. आज आदिवासी समाज पर अत्याचार हो रहा है, जिसे अब हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.