मंडला।विजयदशमी के उपलक्ष्य पर कल देश भर में रावण दहन किया जाना है. वही, मंडला में मूल निवासी युवा छात्र संगठन और सुरेंद्र सिरसाम ने रावण दहन का विरोध करते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की है. साथ ही धमकी दी है कि यदि रावण का दहन होता है तो संगठन द्वारा राम दहन भी किया जाएगा. बता दें जो लोग रावण दहन का विरोध कर रहें है वो लोग अपने आपको रावण का वंशज बताते हैं. इसलिए ये लोग रावण दहन का विरोध कर रहे हैं.
मंडला में रावण दहन का विरोध, भड़का हिन्दू समाज - Protest against Ravan Dahan
मंडला जिले में मूल निवासी युवा छात्र संगठन और सुरेंद्र सिरसाम रावण दहन का विरोध कर रहे हैं. इन लोगों ने धमकी दी है कि यदि रावण का दहन होता है तो संगठन द्वारा राम दहन भी किया जाएगा. (Protest against Ravan Dahan)
![मंडला में रावण दहन का विरोध, भड़का हिन्दू समाज Mandla News Protest against Ravan Dahan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16552638-thumbnail-3x2-mandla.jpg)
हिन्दू संगठनों द्वारा प्रदर्शन :वहीं, राम दहन की बात सुनकर मंडला जिले के हिन्दू संगठनों और आमजन में काफी आक्रोश है और इसको लेकर हिन्दू संगठनों द्वारा प्रदर्शन कर मंडला कोतवाली एवं तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर हिंदुओं के आराध्य राम का दहन करने की बात कहने वालों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है.
सुरेंद्र सिरसाम ने मांगी माफी:वहीं जब मूल निवासी युवा छात्र संगठन और राम दहन की बात कहने वाले सुरेंद्र सिरसाम का जिले के हिन्दू संगठनों ने विरोध शुरू किया तो सुरेंद्र सिरसाम और उसके साथियों द्वारा हिन्दू समाज से माफी मांगी जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन मूल निवासी युवा छात्र संगठन और सुरेंद्र सिरसाम रावण दहन के विरोध में अब भी अडिग हैं.