मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Mandla News: डोलोमाइट के ओवरलोड डंपर पर पुलिस ने की कार्रवाई, जाने क्या है पूरा मामला - MP News

डोलोमाइट के ओवरलोड डंपर पर नगरवासियों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है. थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि ओवरलोड डंपर लेकर जाने के कारण रोड पर गिट्टी गिरने से राहगीरों के चोटिल होने के शिकायत मिली थी. इसी के आधार पर कार्रवाई की गई है.

Mandla News
डोलोमाइट के ओवरलोड डंपर पर पुलिस ने की कार्रवाई

By

Published : Jun 10, 2023, 8:29 PM IST

डोलोमाइट के ओवरलोड डंपर पर पुलिस ने की कार्रवाई

मंडला।जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर एशिया महाद्वीप का उच्च क्वालिटी का लो सिल्का डोलोमाइट मुगद्ररा, भड़िया, भावरताल गांव की खदानों से आता है. इन खदानों में प्रचुर मात्रा में डोलोमाइट निकाला जाता है जो सबसे अधिक मात्रा में भिलाई स्टील प्लांट छत्तीसगढ़ के लिए ट्रेन के माध्यम से सप्लाई किया जाता है. खदानों से हाइवा और डंपर के माध्यम से 15 किलोमीटर दूर स्थित चिरईडोंगरी रेलवे स्टेशन के रैक पॉइंट तक इसका परिवहन किया जाता है. वहीं, डोलोमाइट को वाहन की क्षमता से अधिक लोड किया जाता है और बीच रास्ते में आने वाले स्पीड ब्रेकर से गाड़ियों को झटका लगने पर गाड़ियों पर लोड गिट्टी रोड पर गिर रही है और राहगीर चोटिल होते हैं.

नगरवासियों ने रोके ओवरलोड डंपरःइसको लेकर रहवासियों ने कई बार शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने के कारण इनके हौंसले बुंलद हो गए थे. वहीं, इस मामले को लेकर जब नगरवासियों का सब्र जवाब दे गया तो रात में सड़क से निकल रहे ओवरलोड डंपर को रोककर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर ही पुलिस के द्वारा 2 वाहनों पर कार्रवाई की गई और पुलिस थाना बम्हनी में लाया गया. इसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया.

ये भी पढ़ें :-

ओवरलोड डंपरों को रोककर की चलानी कार्रवाईःथाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि "ओवरलोड डंपर लेकर जाने के कारण रोड पर गिट्टी गिरने से राहगीरों के चोटिल होने के शिकायत पुलिस को मिली थी. इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने 2 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें कब्जे में लिया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details