मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Mandla News: वन क्षेत्रपाल पर लाखों रुपयों की हेराफेरी का आरोप, जांच टीम हुई गठित - मंडला फ्राड न्यूज

मंडला में परिक्षेत्र महाराजपुर में लाखों रुपयों की हेराफेरी का मामला सामने आया है. परिवीक्षाधीन वन क्षेत्रपाल मेघा कुर्मी पर यह आरोप लगाए गए हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद वन मण्डल अधिकारी को निर्देशित किया गया है. जांच कमेटी बनाकर जांच करने की बात कही जा रही है. (mandla news) (forest ranger cheated in mandla) (investigation done by forming committee in mandla) (mandla news)

Mandla News
वन क्षेत्रपाल पर हेराफेरी का आरोप

By

Published : Nov 3, 2022, 3:03 PM IST

मंडला।पश्चिम सामान्य वन मण्डल मण्डला के अंतर्गत परिक्षेत्र महाराजपुर में लाखों रुपयों की हेराफेरी का मामला सामने आया है. यह आरोप तत्कालीन परिवीक्षाधीन वन क्षेत्रपाल मेघा कुर्मी पर लगे हैं. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय महाराजपुर में पदस्थ प्राइवेट कर्मचारी अखिलेश सिंगरौरे उर्फ अभय कम्प्यूटर ऑपरेटर के बैंक खाते में नियम विरुद्ध लाखों रुपयों का लेनदेन किया गया है. (mandla news) (forest ranger cheated in mandla)

उप वनमंडल अधिकारी की भी संलिप्तता: यह लेनदेन तत्कालीन परिवीक्षाधीन वन क्षेत्रपाल मेघा कुर्मी द्वारा जून 2021 से जून 2022 में फर्जी प्रमाण बना कर भुगतान प्राइवेट कर्मचारी अखिलेश सिंगरौरे उर्फ अभय कम्प्यूटर ऑपरेटर के बैंक खाते में जमा किया गया है. जिसमें सूत्रों के अनुसार उप वनमंडल अधिकारी की भी संलिप्तता है. ऐसा प्रतीत होता है कि इस सम्पूर्ण कार्य में वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नियमों को ताक में रखकर घोर वित्तीय अनियमितता कर शासन को लाखों रुपयों का बंदरबाट किया गया है.

Jabalpur Ayushman Scheme Fraud: एमपी का सबसे बड़ा आयुष्मान योजना फर्जीवाड़ा, 5 हजार मरीजों का हुआ फर्जी इलाज

मामले की होगी कार्रवाई: पूर्व में भी वनक्षेत्रपाल मेघा कुर्मी के कार्यकाल में टिम्बर व्यापारियों से रुपयों के लेनदेन के आरोप लगे हैं. इसकी शिकायत टिम्बर व्यापारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों से भी की थी. परिवीक्षाधीन अवधि के दौरान वनक्षेत्रपाल ने अगर लाखों रुपयों का भ्रष्टाचार किया है तो भविष्य में इनके द्वारा कितना बड़ा भ्रष्टाचार किया जायेगा, आप अंदाजा लगा सकते हैं. इस मामलें की उच्च स्तरीय जांच कराने पर निश्चत ही भारी वित्तीय अनियमितताओं का पर्दाफाश होगा. मामला संज्ञान में आने के बाद वन मण्डल अधिकारी को निर्देशित किया गया है. जांच कमेटी बना कर तत्काल जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करें. (mandla news) (forest ranger cheated in mandla) (investigation done by forming committee in mandla) (mandla news)

ABOUT THE AUTHOR

...view details