मंडला।पश्चिम सामान्य वन मण्डल मण्डला के अंतर्गत परिक्षेत्र महाराजपुर में लाखों रुपयों की हेराफेरी का मामला सामने आया है. यह आरोप तत्कालीन परिवीक्षाधीन वन क्षेत्रपाल मेघा कुर्मी पर लगे हैं. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय महाराजपुर में पदस्थ प्राइवेट कर्मचारी अखिलेश सिंगरौरे उर्फ अभय कम्प्यूटर ऑपरेटर के बैंक खाते में नियम विरुद्ध लाखों रुपयों का लेनदेन किया गया है. (mandla news) (forest ranger cheated in mandla)
उप वनमंडल अधिकारी की भी संलिप्तता: यह लेनदेन तत्कालीन परिवीक्षाधीन वन क्षेत्रपाल मेघा कुर्मी द्वारा जून 2021 से जून 2022 में फर्जी प्रमाण बना कर भुगतान प्राइवेट कर्मचारी अखिलेश सिंगरौरे उर्फ अभय कम्प्यूटर ऑपरेटर के बैंक खाते में जमा किया गया है. जिसमें सूत्रों के अनुसार उप वनमंडल अधिकारी की भी संलिप्तता है. ऐसा प्रतीत होता है कि इस सम्पूर्ण कार्य में वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नियमों को ताक में रखकर घोर वित्तीय अनियमितता कर शासन को लाखों रुपयों का बंदरबाट किया गया है.