मंडला। जिला कलेक्टर कार्यालय मार्ग पर आए दिन विभिन्न संगठन अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन करते रहते हैं. यहां इन दिनों कोटवारों की हड़ताल लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. इस हड़ताल की खास बात ये है कि इसमें उम्रदराज महिलाएं अपनी मांगों को लेकर धरना दे रही हैं. बुजुर्ग महिला कोटवार जिनकी उम्र 70 साल के आसपास है, वे भी अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से हड़ताल पर बैठी हुई हैं. 70 साल में व्यक्ति अपने नाती-पोतों के साथ आराम से ज़िंदगी का आखिरी पड़ाव व्यतीत करना चाहता है, इस उम्र में भी उन्हें अपनी मेहनत का फल नहीं मिल पा रहा है.
वेतन बढ़ोतरी को लेकर बैठे धरने परः बुजुर्ग कोटवार नर्मादिया बाई ने बताया कि सरकार द्वारा दिखावे के लिए जमीन दी गई है. जिसमें रहन-सहन तो सकते हैं, लेकिन आज भी मालिकाना हक से वंचित हैं. ये सभी कोटवार धरना स्थल पर ही खाना बना रहे हैं और वहीं रात गुजार रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आज तक कोई भी अधिकारी सुध लेने नहीं आया है. महिला कोटवार बबिता का कहना है कि हमें सिर्फ 4 हजार रुपए वेतन मिल रहा है, जिससे घर का गुजारा करना भी मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन से मांग है कि हमारे वेतन में बढ़ोतरी की जाए.