मण्डला। मण्डला के सांसद और मोदी सरकार के मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि सबसे ज्यादा जरूरत रोजगार की राहुल गांधी को है, कोई उन्हें ही रोजगार दे दे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खुद बेरोजगार हैं. कुलस्ते ने ये बात ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कांग्रेस पार्टी के द्वारा देश में मंदी और बेरोजगारी पर केन्द्र सरकार को घेरने के सवाल पर कही.
फग्गन सिंह कुलस्ते ने कसा राहुल गांधी पर तंज, कहा- 'पहले उन्हें है रोजगार की जरूरत' - फग्गन सिंह कुलस्ते ने साधा राहुल गांधी पर निशाना
राहुल गांधी हर मंच से केंद्र सरकार को घेरने के लिए बेरोजगरी और मंदी पर सवाल खड़ा करते हैं, जिस पर फग्गनसिंह कुलस्ते ने सीधा और तीखा निशाना साधते हुए कहा कि 'राहुल गांधी खुद बेरोजगार हैं, कोई उन्हें ही रोजगार दे दे'.
कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के द्वारा लगातार केंद्र सरकार पर हमला किए जाने पर केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने कहा कि राहुल गांधी को खुद रोजगार की जरूरत है, ऐसे में वे देश की बेरोजगारी की चिंता न करें, मोदी सरकार इस पर काम कर रही है और उन्हें इसकी चिंता भी है. देश में छाई आर्थिक मंदी पर फग्गनसिंह कुलस्ते ने कहा कि यह मंदी सिर्फ भारत में ही नहीं है, बल्कि वैश्विक है. उन्होंने कहा कि फिर भी भारत इससे ज्यादा प्रभावित नहीं है, बल्कि हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत है और महंगाई बढ़ने का भी यही कारण है.