मंडला। कान्हा नेशनल पार्क में टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के वीट गार्ड पर बाघ ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि, वीट गार्ड सरही रेंज के माटीगहन के सिलपूरा के जंगल पर गस्ती कर रहा था. इस दौरान वीट गार्ड के ऊपर बाघ ने अचानक हमला कर दिया. इससे वीट गार्ड कमल सिंह घायल हो गया. बाघ के अचानक हमले का बीट गार्ड और उसके साथियों ने बहादुरी से सामना किया. लाठी से बचाव किया और शोर मचाने से बाघ उन्हें छोड़ कर भाग गया. फिलहाल बीटगार्ड को हल्की चोट आई है वह सुरक्षित है.
ऐसे किया बचाब:घटना कान्हा नेशनल पार्क के सरही रेंज के माटीगहन बीट की है. यहां बीट गार्ड कमल सिंह मरकाम अपने साथी के साथ गस्ती के दौरान माटीगहन कैम्प से उमर पानी कैम्प की ओर गए थे. वहां से लौटने के दौरान तालाब के नजदीक घास के मैदान में बीट गार्ड पर बाघ ने हमला कर दिया. बीट गार्ड कमल सिंह मरकाम ने बताया कि, उस दौरान उनके पास लाठी थी तो उन्होंने उससे हमले का बचाव किया और उनके साथी ने शोर मचाया. इससे बाघ आगे भाग गया.