मंडला कांग्रेस विधायक प्रेस कांफ्रेंस मंडला।मध्य प्रदेश सरकार चुनावी साल में अपनी योजनाओं का बखान और जनता की संतुष्टि और समाधान के लिए 5 फरवरी से विकास यात्रा निकाल रही है. सत्तारूढ़ भाजपा के सांसद, मंत्री और विधायक सभी अब विकास कार्य गिनाने आमजन के बीच पहुंच रहे हैं. प्रशासनिक अमले के साथ सत्तारूढ़ दल के नेता और कार्यकर्ता जनता के दरबार में पहुंचकर अपनी सरकार द्वारा किए गए कामों को जनता के बीच गिना रहे हैं. इस 'विकास यात्रा' को कांग्रेस ने 'निकास यात्रा' बता दिया है.
MP BJP की विकास यात्रा को कमलनाथ ने बताया फ्रॉड यात्रा, बीते 18 साल का हिसाब भी मांगा
बीजेपी की यात्रा पर कांग्रेस का वार: भाजपा की तथाकथित 'विकास यात्रा' को मध्य प्रदेश की जनता ने 'निकास यात्रा' बता दिया है. मध्य प्रदेश के इतिहास में इससे ज्यादा असफल और धिक्कार पाने वाली यात्रा और कोई नहीं रही. कोई जिला ऐसा नहीं रहा, जहां भारतीय जनता पार्टी की विकास यात्रा का जनता ने विरोध नहीं किया हो. कहीं यात्रा को काले झंडे दिखाए गए, कहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने ही भ्रष्टाचार की शिकायत की, कहीं पर अश्लील नृत्य कराके भीड़ जुटाने की कोशिश की गई, जगह-जगह जनता शिकायत कर रही है. बिजली नहीं है, पानी नहीं है, प्रधानमंत्री आवास का पैसा नहीं आया है, फसल बीमा नहीं मिला है, किसानों की हालत खराब है. ये सारे आरोप कांग्रेस के विधायक एमपी की सरकार पर लगा रहे हैं.
BJP Vikas Yatra: दतिया पहुंचे गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, करोड़ों रुपए के कार्यों का किया भूमिपूजन
आमने-सामने आए भाजपा-कांग्रेस:मंडला जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश तिवारी और बिछिया विधायक नारायण पट्टा ने मंडला में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि, जब शिवराज सरकार अपने 195 महीने के कार्यों का हिसाब नहीं दे सकते, तो फिर वे कमलनाथ सरकार के 15 महीनों का हिसाब लेने वाले होते कौन हैं. अगर उन्हें हिसाब चाहिए तो खुला मंच करवा लें. कांग्रेस, भाजपा आमने-सामने बैठ जाएंगें और दोनों एक दूसरे के कार्यों का ब्यौरा जनता को दे देंगें, दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.