मंडला।जिले की सभी नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण चुनाव परिणाम आने के बाद दोनों प्रमुख पार्टियां निकायों में सरकार बनाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए है, लेकिन इस बीच कांग्रेस पार्षद के पिता ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष पर खरीद फरोख्त एवं जान से मारने की आशंका जताते हुए थाने में लिखित शिकायत की है. (mp horse trading) (mandla horse trading)(mandla congress parsad) (mandla Nikay Chunav 2022)
खरीद फरोख्त का आरोप:सोमवार के दिन जिले की निकायों में दोनों ही पार्टियों को बहुत साबित कर अपना अध्यक्ष बनाना है, लेकिन उससे पहले ही जिले की कई नगरीय निकायों में खरीद फरोख्त का काम शुरू हो गया है. बिछिया नगर परिषद के पूर्व पार्षद कांग्रेस नेता देवी सिंह उइके ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक नानकानी एवं बिछिया नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अजय पूरी गोस्वामी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, "ये दोनों भाजपा नेता मेरे पार्षद बेटे नरेंद्र उइके को 55 लाख रुपयों का प्रलोभन देते हुए जबरन क्रॉस वोटिंग करने का दबाव बना रहे हैं. साथ ही आशंका जताई है कि अगर मेरे बेटे ने ऐसा नही किया तो ये लोग मेरे बेटे और मुझे मार भी सकते हैं. जिसकी वजह से मैं अपनी और अपने बेटे की सुरक्षा की मांग की है."