मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग की हालत गंभीर! CMHO कार्यालय बना अय्याशी का अड्डा, जमकर छलके जाम

मंडला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में रातभर जाम छलकते हैं. अधिकारी के केबिन में जमकर नशा खोरी के साथ-साथ बिरयानी और अन्य नशीले पदार्थों का उपयोग कर्मचारी के द्वारा किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 15, 2023, 6:00 PM IST

मंडला।जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का केबिन में इन दिनों अय्याशी का अड्डा बन हुआ है. मामला जिला मुख्यालय के ग्राम बड़ी खैरी में स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय का है. यहां स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हो चुकी है. जिले के अधिकारियों को किसी को डर नहीं है.

केबिन जमकर नशा खोरी:बीती रात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के केबिन जमकर नशा खोरी के साथ साथ बिरयानी और अन्य नशीले पदार्थों का उपयोग कर्मचारी के द्वारा किया गया. जहां शराब के साथ-साथ बिरयानी, फल्ली, गुटखे के पाउच, बीड़ी, सिगरेट और कर्मचारियों के कपड़े अंदर ही पाए गए. कार्यालय में रखे कागजात एवं फाइल भी अस्त व्यस्त थे. सुबह सफाई कर्मचारी और अन्य कर्मचारियों ने ये सब देख कर हैरान रह गए कि, ये साहब का केबिन है या फिर अय्याशी का अड्डा.

बढ़ती जा रही अय्याशी:इस हालत में कर्मचारियों ने पहले भी देखा पर किसी ने किसी को बदनामी के डर से नहीं बताया. ये शराब खोरी और अय्याशी केबिन के अंदर दिन व दिन बढ़ती जा रही है. ये सब जानकर भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नही कर पा रहे.

मिलती जुलती इन खबरों को जरूर पढे़ं...

स्वास्थ्य विभाग का हाल-बेहाल:जिले में लोगों को समय मे ईलाज नहीं मिल पा रहा है. जिले के समुदायिक केन्द्रों में डॉक्टर की कमी होने के कारण अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में बने स्वास्थ्य केन्द्र बन्द रहते हैं. मवई मोहगांव घुघरी और अन्य विकास खण्डों में पदस्थ कर्मचारियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपने कार्यालय में अटैच कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details